लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अब शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस ही भेज दिया! उनके पद पर उठाए सवाल तो मचा बवाल

संतोष शर्मा

Swami Avimukteshwaranand News: प्रयागराज माघ मेले में तनाव! स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को प्रशासन का नोटिस, 24 घंटे में पूछा- 'सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद खुद को शंकराचार्य क्यों लिख रहे हैं?' अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार- 'प्रशासन तय करेगा शंकराचार्य कौन है' जानें पूरा विवाद.

ADVERTISEMENT

ज्योतिर्मठ मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
ज्योतिर्मठ मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती
social share

Swami Avimukteshwaranand Notice Dispute: प्रयागराज के माघ मेले में ज्योतिर्मठ मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और मेला प्रशासन के बीच तनाव अब काफी आगे बढ़ गया है. आरोप है कि पुलिस ने रविवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर उन्हें और उनके अनुयायियों को गंगा में पवित्र स्नान करने से रोका और मारपीट की. इस घटना के बाद स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने अपने शिविर के बाहर अन्न-जल त्याग कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और मेला प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से माफी की मांग की. इस मामले में अब लेटेस्ट अपडेट यह है कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को नोटिस भेजा है. नोटिस में सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देते हुए अविमुक्तेश्वरानंद से पूछा गया है कि वह खुद को शंकराचार्य कैसे कह रहे हैं? स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें...