'शिखा पकड़ घसीटा, कपड़े उतार पीटा...' शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्य ने बताया पुलिस ने उस दिन क्या-क्या किया
Disciple of Swami Avimukteshwaranan: मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के दौरान शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ हुई कथित बदसलूकी और मारपीट ने तूल पकड़ लिया है. शिष्यों का आरोप है कि पुलिस ने न केवल शंकराचार्य का राजदंड छीना बल्कि बटुकों को शिखा पकड़कर घसीटा और कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटा.इस घटना में 15 लोग घायल हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर है.
ADVERTISEMENT

Disciple of Swami Avimukteshwaranan
Disciple of Swami Avimukteshwaranan:प्रयागराज में मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम स्नान के दौरान ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ हुई कथित बदसलूकी और मारपीट का मामला गरमा गया है. UP Tak के इस वीडियो में घटना के प्रत्यक्षदर्शी शिष्यों और बटुकों ने अपनी आपबीती सुनाई है. शंकराचार्य के एक शिष्य ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनका राजदंड छीन लिया और उनकी शिखा (चोटी) पकड़कर उन्हें घसीटा गया. शिष्यों का दावा है कि उन्हें एक कमरे के अंदर ले जाकर कपड़े उतारने पर मजबूर किया गया और हाथ-लातों से बुरी तरह पीटा गया.









