प्रयागराज: CM योगी समेत BJP के इन नेताओं ने घर पहुंच केशरी नाथ त्रिपाठी को दी श्रद्धांजलि

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने प्रयागराज स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे.

डिप्टी सीएम केशव के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी श्रद्धांजलि दी. वहीं, जंगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती ने भी उनको श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी भी पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने श्रद्धांजलि देने के बाद शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी और बहू कविता यादव त्रिपाठी से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया.

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन से एक युग का अंत हो गया. उन्होंने कहा कि जीवन भर एक खास विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बनी रही. पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा उसका उन्होंने सफलतापूर्वक निर्वहन किया. उनमें समाज के हर तबके को लेकर चलने की अद्भुत सामर्थ्य थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम ने कहा,

पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी एक उत्कृष्ट अधिवक्ता और संविधानविद् थे. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष और एक राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दीं. अपने सभी दायित्वों का निर्वहन करते हुए 89 साल की उम्र में उन्होंने भौतिक शरीर का त्याग किया.

सीएम योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

सीएम ने कहा कि प्रदेश शासन और प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि देने आया हूं. उन्होंने कहा कि पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी ने सहजता, सरलता, विद्वता और समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया है.

सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी पूर्व गवर्नर पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ADVERTISEMENT

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने पूर्व गवर्नर केसरी नाथ त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. डिप्टी सीएम केशव के साथ ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भी श्रद्धांजलि दी है. केशव प्रसाद मौर्य और भूपेंद्र चौधरी ने परिवारवालों के साथ मिलकर संवेदना जताई है.

दोनों नेताओं ने कहा कि केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन से पार्टी और समाज को बड़ा नुकसान हुआ है. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

वहीं, पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने विधानसभा स्पीकर सतीश महाना भी पहुंचे. उन्होंने भी केसरीनाथ त्रिपाठी और अपने रिश्ते को पिता-पुत्र जैसा बताया और ऐसे अपनी सबसे बड़ी क्षति बताया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भी उनको श्रद्धांजलि दी. पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि देने तमाम नेता कार्यकर्ता और अधिवक्ता भी पहुंचे.

केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर CM योगी, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य ने जताया शोक

follow whatsapp

ADVERTISEMENT