नए संसद भवन का कल होगा उद्घाटन, भदोही के महशूर कालीन बढ़ाएंगे इसकी शोभा
Bhadohi News: देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा. आपको बता दें कि इस नए संसद भवन की शोभा बढ़ाने में…
ADVERTISEMENT

Bhadohi News: देश के नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन होगा. आपको बता दें कि इस नए संसद भवन की शोभा बढ़ाने में कालीन नगरी भदोही की भी बड़ी भूमिका है. भदोही के बुनकरों के हाथ से बने हस्तनिर्मित मखमली कालीन नए संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे. इसके लिए भदोही की एक कंपनी ने तीनसौ से अधिक कालीन की आपूर्ति की है. पहले भी भदोही के कालीन देश सहित विदेशों तक के महत्वपूर्ण इमारतों की शोभा बढ़ाते रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, भदोही के कालीन देश के राष्ट्रपति भवन सहित अमेरिका के व्हाइट हाउस तक में लगे हुए हैं. देश के सबसे बड़े कालीन भी भदोही से बनने के बाद कजाकिस्तान की एक मस्जिद में भेजा गया था.









