जिस मैदान में 1974 में पूर्व PM वाजपेयी ने दी थी हुंकार वहां हो गया था कब्जा, अब देखें
संभल में 1974 की अटल बिहारी जनसभा स्थल पर अब अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क स्थापित किया गया है. पार्क में अटल प्रतिमा, ऐतिहासिक स्मृतियां और पोखरण परीक्षण जैसी यादें संरक्षित की गई हैं.
ADVERTISEMENT

देश के महान राजनेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की यादों को समर्पित अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति उद्यान पार्क का उद्घाटन संभल में किया गया है. यह उद्यान उसी ऐतिहासिक स्थल पर विकसित किया गया है, जहां 1974 में अटल बिहारी वाजपेयी ने संभल में जनसभा को संबोधित किया था. अब यह स्थान न केवल एक पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल बन गया है, बल्कि अटल जी की स्मृतियों और उनके योगदान को युवाओं और आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने का प्रतीक भी बन गया है.









