पैंट पर लिखा स्नेहा का नाम और सौरभ ने कर लिया अपना बुरा अंजाम... लड़की की मर्डर मिस्ट्री तो अब और उलझ गई
अंबेडकरनगर का ये मामला दर्दनाक है. प्रेमिका की हत्या के आरोपी सौरभ ने पैंट पर 'मैं बेगुनाह हूं' लिखकर की खुदकुशी। अब पुलिस के सामने असली कातिल का सवाल.
ADVERTISEMENT

UP News: मैंने नहीं की स्नेहा की हत्या... इस बात को अपनी पैंट की जेब पर लिखकर अंबेडकरनगर के सौरभ ने मौत को गले लगा लिया. अंबेडकरनगर के पदुमपुर गांव के रहने वाले सौरभ की प्रेमिका स्नेहा की हत्या हुई थी. इस हत्या आरोप सौरभ पर लगा. अपने ऊपर लगे इस दाग से सौरभ टूट गया. उसने खुद को ही खत्म कर लिया. सौरभ की मौत के बाद इस केस में नया मोड़ सामने आ गया है. अगर सौरभ ने स्नेहा की हत्या नहीं की तो फिर कातिल कौन है? खैर, पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है.









