सतनाम ने एकतरफा प्यार में बीच सड़क पर मार दी गुड्डन को गोली और भाग गया, कुछ देर बाद उसके साथ भी ये हो गया
UP News: यूपी के बागपत में सतनाम नाम के युवक ने एकतरफा प्यार में युवती को गोली मार दी. इस घटना के कुछ ही देर बाद उसको लेकर भी ये हैरान कर देने वाली खबर सामने आ गई.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: यूपी के बागपत के महावतपुर बावली गांव का रहने वाले सतनाम गुड्डन नाम की युवती से प्यार करता था. मगर उसका ये प्यार एक तरफा था. वह चाहता था कि युवती उसके साथ जबरन रिश्ते में रहे. इसको लेकर उसका युवती से हर दिन विवाद होता था. मगर किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये विवाद ऐसी खूनी रंग ले लेगा, जिससे हड़कंप मच जाएगा.









