लेटेस्ट न्यूज़

पति तसव्वुर ने दिया 3 तलाक फिर देवर निजाम ने किया हलाला…’ गोंडा की मुस्लिम महिला की आपबीती

अंचल श्रीवास्तव

गोंडा में एक महिला के साथ पहले तीन तलाक का खेल खेला गया और फिर हलाला के बाद उसका फिर निकाह करवाया गया. आरोप है कि महिला को ससुराल में दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया है.  

ADVERTISEMENT

Gonda
पीड़िता
social share

Gonda News: ट्रिपल तलाक और हलाला को लेकर हर दिन खबरे सामने आती रहती हैं. मगर उत्तर प्रदेश के गोंडा से जो खबर सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक महिला के साथ पहले तीन तलाक का खेल खेला गया और फिर हलाला के बाद उसका फिर निकाह करवाया गया. आरोप है कि महिला को ससुराल में दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया गया है.

यह भी पढ़ें...