डांस के ऊपर हुए विवाद से नाराज होकर दूल्हा वापस ले गया बारात, हुई पुलिस की एंट्री, फिर ये हुआ
शादी के समय दूल्हा-दुल्हन पक्ष के लोग डांस कर रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. दूल्हा पक्ष ने शादी तोड़ ली और अपने गांव वापस आ गया. मामले की सूचना पुलिस को मिली. फिर पुलिस ने ये कदम उठाया.
ADVERTISEMENT

The groom refused to go through with the marriage, as he was upset with the bride and her mother's behaviour. (Source: PTI/File)
Fatehpur News: फतेहपुर में लड़की पक्ष के लोग बारात के स्वागत की तैयारियां कर रहे थे. दुल्हन भी तैयार हो गई थी. बारात भी दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई थी. बाराती डांस कर रहे थे. उन्हें देख लड़की पक्ष के लोग भी डांस करने के लिए आगे आ गए. मगर इस दौरान वहां ऐसा कुछ हो गया कि शादी होना ही भारी हो गया.









