3 फीट 7 इंच के अरशद को मिली 4 फीट की दुल्हन, कार Roof पर निकली बारात तो हो गया ट्रैफिक जाम
बुलंदशहर में एक शादी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल दूल्हे की लंबाई 3 फीट 7 इंच है तो वही दुल्हन की लंबाई 4 फीट है. इस शादी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT

दूल्हा बना अरशद
Bulandshahr News: बुलंदशहर के रहने वाले अरशद को लंबे समय से शादी का इंतजार था. मगर उसकी शादी नहीं हो रही थी. दरअसल अरशद की लंबाई देखकर उसकी शादी में परेशानी आ रही थी. बता दें कि अरशद की लंबाई तीन फीट सात इंज ही थी. ऐसे में परिजनों को उसकी लंबाई के हिसाब से ही दुल्हन चाहिए थी. लंबे समय से परिवार भी अरशद के निकाह की उम्मीद लगाए बैठा था.









