एक्ट्रेस सिंगर मल्लिका राजपूत की कैसे हुई मौत! पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हो गया खुलासा
चर्चित अभिनेत्री और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सुल्तानपुर में सनसनी मच गई है.
ADVERTISEMENT

Mallika Rajput Death News: चर्चित अभिनेत्री और सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सुल्तानपुर में सनसनी मच गई है. बॉलीवुड के साथ-साथ कई मशहूर सिंगरों के साथ काम कर चुकीं मल्लिका राजपूत का शव उनके घर के कमरे में लटका हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फिर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मौतका कारण निकल कर सामने आया.
रिपोर्ट में सामने आई ये बात
बता दें कि सुल्तानपुर शहर की रहने वाली चर्चित सिंगर व अभिनेत्री विजय लक्ष्मी सिंह उर्फ मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई थी. घर के कमरे में उसका शव लटकता हुआ पाया गया था. वहीं सामने आई सिंगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने की वजह से मौत का कारण निकल कर सामने आया. रिपोर्ट में किसी भी प्रकार के शरीर पर चोट लगने या उसके निशान की बात सामने नहीं आई है.
एक्ट्रेस की मां ने बताई ये बात
गौरतलब है कि गायिका एवं अभिनेत्री विजय लक्ष्मी सिंह उर्फ मल्लिका राजपूत का शव बुधवार को घर के अंदर कमरे में पंखे से लटकता पाया गया था. बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मल्लिका राजपूत की मां सुमित्रा सिंह ने यूपी तक को बताया कि, 'रात में घर से सभी लोग सोए हुए थे और उसने कब ऐसा कदम उठाया पता ही नहीं चला. बेटी ने पहले अपने कमरे का दरवाजा बंद किया हुआ था बाद में उसने दरवाजे को खोज दिया. बेटी के कमरे के पास से हम रात में तीन चक्कर लगाए पर दरवाजे को पूरा खोले नहीं. वहीं आखिर में लौटे और खिड़की से झांके तो देखा बिटिया हमारी लटकी थी. हम अपने पति को बुलाए लड़कों को बुलाए लेकिन जान जा चुकी थी. उसने आत्महत्या क्यों की कोई ऐसी बात नहीं थी.'
यह भी पढ़ें...
वहीं इस मामले में सी.ओ. सिटी का कहना है कि उनके परिवारों वालो से जब बात की गई है. प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का निकल कर आ रहा. पुलिस द्वारा अग्रिम करवाई जारी है.