आगरा में मुहर्रम पर लगाए गए 'फलस्तीन जिंदाबाद' के नारे, अब पुलिस ने 14 आरोपियों का किया ये हाल
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मुहर्रम के मौके पर बवाल मच गया. यहां तहरा गेट पर ताजिया लेकर कर्बला (जहां ताजियों को दफनाया जाता है) जाने के वक्त लोगों ने कथित तौर पर 'फलस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाए.
ADVERTISEMENT

Agra News
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में मुहर्रम के मौके पर बवाल मच गया. यहां तहरा गेट पर ताजिया लेकर कर्बला (जहां ताजियों को दफनाया जाता है) जाने के वक्त लोगों ने कथित तौर पर 'फलस्तीन जिंदाबाद' के नारे लगाए. अब इस मामले में लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि पुलिस ने मामले में जांच-पड़ताल करने के बाद 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की यह कार्रवाई फतेहपुर सीकरी थाना पुलिस ने की है. खबर में आगे जानिए क्या है पूरा मामला?









