लेटेस्ट न्यूज़

झांसी के शाबान और बासित आपस में थे अच्छे दोस्त, इनकी मौत भी एक साथ हुई, क्या हुआ इनके साथ?

यूपी तक

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में 2 दोस्तों की मौत हुई है. यहां एक दोस्त ने अपने दोस्त को बचाने की कोशिश की. मगर उसकी भी जान चली गई. जानिए ये पूरा मामला.

ADVERTISEMENT

Jhansi, Jhansi news, Jhansi crime news, Jhansi viral news, up news, up viral news, झांसी, झांसी न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज
Jhansi news
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में रहने वाले शाबान और बासित आपस में अच्छे दोस्त थे. अब दोनों की मौत भी एक साथ हुई है. इनकी मौत का वीडियो भी सामने आया है. जानिए आखिर इन दोनों के साथ क्या हुआ? 

क्या हुआ शाबान और बासित के साथ? 

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलीगोल खिड़की के रहने वाले कुछ युवक मंगलवार को पिकनिक मनाने के लिए सीपरी थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध गए थे. इसमें  शाबान और बासित मकरानी नाम के युवक भी थे. दोनों आपस में अच्छे दोस्त भी थे और पड़ोसी भी थे. 
जानकारी के मुताबिक, पिकनिक मनाने के दौरान शाबान नहाने के लिए नदी में उतर गया. मगर वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया. वह बहाव में फंस गया और डूबने लगा. शाबान को डूबता देख बासित ने देख लिया.

बासित की नजर जैसे ही उस पर पड़ी, वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. बासित ने शाबान को पकड़ने की कोशिश की. वह एक बार उसके हाथ आया भी. मगर फिर अलग हो गया. इसके बाद वह पानी में गायब हो गया और डूब गया. मगर बासित ने उसे बचाने की कोशिश जारी रखी. 

यह भी पढ़ें...

इस कोशिश में बासित भी भंवर में फंस गया. वह भी डूबने लगा. बाहर खड़े लोगों में किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि वह नदी में कूदकर उसे बचा ले. इस दौरान बासित में नदी में डूब गया. अब इस पूरे हादसा का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.

शवों को बाहर निकाला गया

बता दें कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को पानी से बाहर निकाला. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की कोशिश की. मगर परिजनों ने पोस्टमॉर्टम के लिए मना कर दिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह (एसपी सिटी झांसी) ने बताया,  सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के सिमरधा बांध में दो लोगों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी. पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों की मौत हो गई है. 
(झांसी से अजय झां के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp