एसबीआई ने मृतक सिपाही की पत्नी को दिया 75 लाख का चेक, जानें क्या था मामला

विनय कुमार सिंह

गाजीपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा एसपी गाजीपुर कार्यालय में स्वर्गीय कांस्टेबल संदीप सिंह की पत्नी खुशबु सिंह और बच्चों को 75 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ड्यूटी के दौरान मृतक सिपाही संदीप सिंह के परिवार की आर्थिक मदद SBI ने की.  गाजीपुर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा एसपी गाजीपुर कार्यालय में स्वर्गीय कांस्टेबल संदीप सिंह की पत्नी खुशबु सिंह और बच्चों को 75 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया. इस दौरान एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजय चौधरी, चीफ मैनेजर गाजीपुर परिमल, समेत मृतक कांस्टेबल संदीप सिंह की पत्नी खुशबु सिंह और उनके दो बच्चे मौजूद रहे. 

बता दें कि एसबीआई के द्वारा आज यानी मंगलवार को मृतक सिपाही संदीप सिंह की पत्नी खुशबु सिंह को 75 लाख रुपए की सहायता राशि दी गई. इस दौरान मृतक सिपाही की पत्नी खुशबू सिंह ने बताया कि उनके पति की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी.ऐसे में आज SBI द्वारा 75 लाख रुपए की सहायता राशि मिली है.  वहीं इस मौके पर उपस्थित भारतीय स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर ने बताया कि, 'एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर्स को अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए रिस्क कवर करती है.'

उन्होंने आगे बताया कि, 'मृतक सिपाही संदीप सिंह का सैलरी अकाउंट हमारे यहां था और सोनभद्र में ड्यूटी के दौरान इनका दुखद निधन हो गया था. आज बैंक द्वारा 75 लाख रुपए का चेक पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पीड़ित की पत्नी को सौंपा गया है. बता दें कि एसबीआई अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए निःशुल्क रिस्क कवर की योजनाओं की सुविधा देती है. इसके तहत आज चेक दिया गया है.'

यह भी पढ़ें...

वहीं एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि, 'कांस्टेबल संदीप सिंह का साल 2023 में सोनभद्र के रायपुर थाना अंतर्गत पिकेट ड्यूटी पर वाहन से धक्का लगने के बाद मौत हो गई थी. चूंकि इनका सैलरी अकाउंट एसबीआई में था और एसबीआई द्वारा रिस्क कवर योजना के तहत आज मृतक कांस्टेबल की पत्नी और बच्चों को 75 लाख का चेक दिया गया है, जिससे बच्चों और परिवार का लालन पोषण अच्छे से हो सकेगा.'

    follow whatsapp