लेटेस्ट न्यूज़

साल 2020 में शाहजहांपुर के नईम की जली दुकान में मिला था मांस, पुलिस को लगा पशु का है मगर अब निकला अभिषेक यादव का

विनय पांडेय

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर से पुलिस की बड़ी लापरवाही और खौफनाक हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है. 2020 में एक दुकान में लगी आग के बाद मिले मांस के टुकड़ों को पुलिस ने पशु का अवशेष बताकर फेंक दिया था. 4 साल बाद आई डीएनए रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि वे अवशेष लापता युवक अभिषेक यादव के थे.

ADVERTISEMENT

Shahjahanpur News
Shahjahanpur News
social share

Shahjahanpur News: 5 साल यानी 19 दिसंबर 2020 की रात यूपी के शाहजहांपुर में रोजा बस अड्डे के पास मौजूद नईम की दुकान पर आग लगी थी. रातभर दुकान पर आग लगती रही. सुबह जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को दुकान के अंदर मांस मिला. इसी के साथ ताबीज भी पुलिस ने बरामद किया. मगर पुलिस का कहना था कि ये मांस किसी पशु का है. इसके बाद पुलिस ने मांस को फेक दिया. इसी दौरान पुलिस के पास अभिषेक यादव के माता-पिता पहुंचे और बताया कि उनका बेटा लापता है. जब युवक के माता-पिता काफी बार पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने दुकान से मिले मांस के अवशेष का डीएनए करवा दिया. अब डीएनए रिपोर्ट ने शाहजहांपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने ला दी है.

यह भी पढ़ें...