NABARD में डेवलपमेंट असिस्टेंट के 162 पदों पर निकली भर्ती, जीने अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस
NABARD Development Assistant Vacancy 2026 के तहत ग्रुप B के 162 पदों पर भर्ती की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन 17 जनवरी 2026 से शुरू होंगे. स्नातक उम्मीदवारों के लिए सरकारी बैंक में नौकरी पाने का शानदार अवसर.
ADVERTISEMENT

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप ‘बी’ के कुल 162 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 जनवरी यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती उन अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है जो प्रतिष्ठित सरकारी बैंक में स्थायी नौकरी पाना चाहते हैं.









