लेटेस्ट न्यूज़

संभल केस में अनुज चौधरी पर नहीं हुई FIR तो वकील करेंगे अब ये काम, उधर SP बिश्नोई सब कह चुके साफ

शिवानी गोस्वामी

Sambhal Riots Case: संभल हिंसा मामले में बड़ा कानूनी मोड़ आया है. चंदौसी सीजीएम कोर्ट ने तत्कालीन एएसपी अनुज चौधरी समेत 15-20 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर एफआईआर के आदेश दिए हैं, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर ऊपरी अदालत जाने की बात कही है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Sambhal Riots Case: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ा कानूनी मोड़ आया है. संभल जिले की चंदौसी सीजीएम कोर्ट ने तत्कालीन एएसपी अनुज चौधरी और करीब 15 से 20 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया तो अब इस मामले में भी ट्विस्ट आ गया. पहले संभल एसपी कुलदीप बिश्नोई ने साफ कहा कि किसी पुलिसवाले पर केस नहीं करेंगे बल्कि ऊपरी अदालत जाएंगे. वहीं अब वकीलों ने भी बता दिया कि अनुज चौधरी समेत आरोपी पुलिसवालों पर केस नहीं हुआ तो वो अगला कदम क्या उठाएंगे.

यह भी पढ़ें...