इस लड़की के थे दो प्राइवेट पार्ट और 2 यूट्रस... फिर लखनऊ में इसके साथ जो हुआ वो चमत्कार से कम नहीं!
Lucknow Rare Surgery Case: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉक्टरों ने जन्मजात डबल यूटेरस और डबल वजाइना से पीड़ित युवती का सफल ऑपरेशन कर उसकी जिंदगी बदल दी. सर्जरी के बाद युवती को पेशाब और शौच पर नियंत्रण मिल गया है और अब वह सामान्य जीवन जी रही है.
ADVERTISEMENT

Lucknow Rare Surgery Case: लखनऊ में डॉक्टरों ने एक बेहद दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण सर्जरी में सफलता हासिल कर एक युवती की जिंदगी बदल दी है. लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने एक जन्मजात मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. जन्म से ही दो बच्चेदानी और दो योनि (डबल यूटेरस और डबल वजाइना) की समस्या से पीड़ित युवती का सर्जरी के जरिए इलाज किया गया. सर्जरी से पहले युवती को पेशाब और शौच पर नियंत्रण नहीं था लेकिन ऑपरेशन के बाद अब वह सामान्य जीवन जी रही है. डॉक्टरों का कहना है कि यह प्रदेश का पहला ऐसा मामला है.









