लेटेस्ट न्यूज़

मां की बॉडी के पोस्टमार्टम के लिए अकेले खड़े इस 8 साल के मासूम की कहानी आपको रुला देगी, कोई अपना नहीं इसका!

देवेश सिंह

8 year old child carrying mother body for postmortem: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक 8 साल का मासूम बच्चा अपनी मां का शव लेकर खुद पोस्टमार्टम कराने जिला मुख्यालय पहुंचा. इस मासूम के मां की मौत इलाज के दौरान हो गई. वहीं पिता की HIV के कारण पहले ही मौत हो चुकी थी. मां की मौत के बाद भी बच्चे की मदद करने कोई नहीं आया.

ADVERTISEMENT

Etah News
Etah News
social share

8 year old child carrying mother body for postmortem: कल्पना कीजिए एक 8 साल के मासूम की जिसके कंधों पर अभी बस्ते का बोझ होना चाहिए था.लेकिन नियति ने उसके नन्हे कंधों पर अपनी मां का जनाजा रख दिया.जैथरा थाना क्षेत्र के नगला धीरज गांव का यह बच्चा आज समाज और रिश्तों की बेरुखी का सबसे बड़ा गवाह बन गया है. जब उसकी मां ने दम तोड़ा तो न कोई कंधा देने वाला आया और ना कोई आंसू पोंछने वाला. वह मासूम मां के शव के आगे बैठकर बस रोता रहा और फिर मां के शव लेकर खुद पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा. इस दौरान का मंजर जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई और आंखें नम हो गईं.

यह भी पढ़ें...