लेटेस्ट न्यूज़

सहारनपुर में शाम को बाइक पर निकलता सल्लू और बच्चियों को उठा ले जाता! 60 CCTV देखने पर इसका कुकर्म पकड़ाया

अनिल भारद्वाज

सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में मासूम बच्चियों के लिए खौफ बन गया एक कुकर्मी सलमान उर्फ सल्लू पकड़ा गया है. . बीते एक हफ्ते में मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दस साल से छोटी तीन बच्चियों के अपहरण और उनसे रेप की घटनाएं सामने आईं.

ADVERTISEMENT

sallu
sallu
social share
google news

सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में मासूम बच्चियों के लिए खौफ बन गया एक कुकर्मी सलमान उर्फ सल्लू पकड़ा गया है. पुलिस ने इसे अरेस्ट करने के बाद जेल भेज दिया है. बीते एक हफ्ते में मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दस साल से छोटी तीन बच्चियों के अपहरण और उनसे रेप की घटनाएं सामने आईं. इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई. 

आरोपी सल्लू शाम के वक्त टिपटॉप कपड़ों में बाइक पर निकलता था और अलग-अलग मोहल्लों में अकेली खेल रही बच्चियों को बहला-फुसलाकर सुनसान जगहों पर ले जाता था. वहां वह उनके साथ हैवानियत करता और फिर उन्हें डराकर वहीं छोड़ देता था. बच्चियों के घर लौटने पर जब उन्होंने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई तो उनके होश उड़ गए.  

पुलिस ने 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो सल्लू पकड़ा गया

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की. एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस टीम ने 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें आरोपी सलमान मासूमों को बाइक पर बैठाते हुए दिखा. आरोपी 19-20 साल का है और बेहद चालाकी से वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने तकनीकी और फिजिकल सर्विलांस के जरिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और शेरपुर पेलो रोड स्थित इकबाल ठेकेदार के बाग के पास खंडहर से उसे दबोच लिया. 

यह भी पढ़ें...

एसपी देहात ने बताया कि आरोपी पर पोक्सो एक्ट सहित सख्त धाराएं लगाई गई हैं और उसे कोर्ट के सामने पेश किया गया. मिशन शक्ति टीम ने तीनों बच्चियों की काउंसलिंग और मेडिकल उपचार भी कराया है.

ये भी पढ़ें: बिहार के खेत में क्यों करानी पड़ी बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग... वो बोले- 'मैं सेफ हूं'

 

    follow whatsapp