परिवार को थी बेटे की तलाश, राशिद बाबा बन पहुंचा घर और खुद को बताया अन्नू, फिर किया ये बड़ा कांड
मिर्जापुर में एक परिवार को अपने लापता हुए बेटे की तलाश थी. इस बीच एक शख्स बाबा बनकर घर पहुंच गया. परिवार को लगा कि उनका खोया हुआ बेटा वापस आ गया. मगर फिर वहां कांड हो गया.
ADVERTISEMENT

Mirzapur
Mirzapur: मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के सहसपुरा के रहने वाले बुद्धिराम विश्वकर्मा का बेटा अन्नू 14 अप्रैल 2011 में मेला गया था. मगर मेले में वह अपने परिवार से बिछड़ गया और लापता हो गया. परिजनों ने अन्नू को काफी खोजने की कोशिश की. मगर उसका कुछ पता नहीं चला. पिता बुद्धिराम विश्वकर्मा अभी तक अपने बेटे को खोजने की कोशिश कर रहे थे.









