मुरादाबाद में नाले पर कुर्सी डाल बैठ गया शख्स और पीने लगा चाय, पर क्यों? वीडियो हुआ वायरल

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां नाला न साफ होने के विरोध में एक शख्स ने गजब कर दिया. वह नाले के पास कुर्सी डालकर बैठ गया और चाय पीने लगा. इस दौरान वह नगर निगम से नाला साफ करने की मांग करता रहा. अब यह वीडियो सोशल मीडिया और क्षेत्र में जमकर वायरल हो रहा है. मामला जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने फौरन नाले को साफ कराने के लिए एक टीम भेजी और नाला साफ कराया गया. इस मामले पर नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर नाले की सफाई की जाती है, लेकिन पास में कुछ मकान ऐसे हैं जो नाले के अंदर कूड़ा डाल देते हैं, जिससे नाला ओवरलोड हो जाता है.

विस्तार से जानिए ये गजब मामला

दरअसल ये पूरा मामला मुरादाबाद के मुगलपुरा क्षेत्र शहजादी सराय से सामने आया है. यहां एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स नाले के अंदर कुर्सी डाले बैठा है और चाय पी रहा है. वायरल वीडियो में कुर्सी पर बैठा शख्स कह रहा है के नगर निगम यह चाहती है कि हम इस गंदगी में रहे तो हमने कुर्सी डालकर इस गंदगी में बैठना शुरू कर दिया है और चाय भी इस गंदगी में ही पी रहें है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वीडियो में शख्स यह भी कह रहा है कि अगर दो-चार दिन में नाले की यह गंदगी साफ नहीं की जाती है तो हम अपना डबल बेड भी यहां डाल लेंगे. हम यही सोएंगे, यही बैठेंगे, यही गैस का सिलेंडर रख देंगे और इसी गंदगी में खाएंगे पिएंगे. वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने अपनी एक टीम भेजी और नारे की साफ-सफाई करवाई, जिसके बाद शख्स ने नगर निगम का धन्यवाद किया है.

इस मामले में मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने यूपीतक को बताया की किसोरी का नाला नाम से एक जगह है, जहां पर एक शख्स कुर्सी डाल कर बैठ गए थे. नाले को फौरन टीम भेज कर साफ करवा दिया गया है. उस शख्स से भी मिल कर बात की गई है. अगर उनको किसी तरह की कोई शिकायत थी तो वह मामले की शिकायत करते. नाले की सफाई लगातार टीम करती रहती है. नाले के आसपास लोगों ने घर बना लिए हैं. वह लोग घरों का कूड़ा कचरा नाले में डालते रहते हैं, जिस वजह से नाला भर जाता है.

ADVERTISEMENT

मुरादाबाद: 32 साल तक की फर्जी मार्कशीट के दम पर डाक विभाग में नौकरी! ऐसे खुल गई पोल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT