हम तो खुश हैं…जिस अब्दुल के दस्तावेज दिखा संभल पुलिस चौकी जमीन को वक्फ बताया गया,  उसके परपोते ये बोले

अभिनव माथुर

UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन वक्फ के होने के मामले में नया ट्विस्ट सामने आ गया है. जिस अब्दुल समद नाम के शख्स के दस्तावेज दिखाकर दावा किया जा रहा था कि ये जमीन वक्फ की है, अब उसके परपोते ने ही बड़ा दावा कर दिया है.

ADVERTISEMENT

Sambhal, Sambhal News, Sambhal Police, Sambhal Police Chowki, Sambhal Jama Masjid, UP News
Sambhal, Sambhal News, Sambhal Police, Sambhal Police Chowki, Sambhal Jama Masjid, UP News
social share
google news

UP News: संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी की जमीन वक्फ के होने के मामले में नया ट्विस्ट सामने आ गया है. जिस अब्दुल समद नाम के शख्स के दस्तावेज दिखाकर दावा किया जा रहा था कि ये जमीन वक्फ की है, अब उसके परपोतों ने ही बड़ा दावा कर दिया है. अब्दुल समद के परपोतों का कहना है कि उनके परिवार का चौकी की जमीन से कोई लेना-देना नहीं है.

बता दें कि अब्दुल समद के परपोतों ने एसपी केके विश्नोई को इसको लेकर शपथपत्र भी दिया है. उसका कहना है कि जिस जमीन पर चौकी बन रही है, उस जमीन का उसके परिवार से कोई संबंध नहीं है.

शपथपत्र में अब्दुल समद के परपोतों ने लिखा, संभल शाही जामा मस्जिद के सामने जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, उस जमीन से हमारा या हमारे परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. ये जमीन सरकारी जमीन है और ये सार्वजनिक कार्य के लिए खाली थी. 

यह भी पढ़ें...

‘चौकी बनने से हम खुश’

अब्दुल समद के परपोतों का कहना है कि यहां पुलिस चौकी का निर्माण होने से वह खुश हैं. उन्हें यहां पुलिस चौकी बनने से कोई दिक्कत नहीं है. अब्दुल समद के परपोते जावेद और खालिद का ये भी कहना है कि उनके पूर्वज सिर्फ जमीन की देखभाल किया करते थे. उनका इससे कोई मतलब नहीं था.

असदुद्दीन ओवैसी ने किया था दावा

बता दें कि संभल जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल उठाया था. उनका दावा था कि जिस जमीन पर पुलिस चौकी बन रही है, वह वक्फ की जमीन है. इसको लेकर ओवैसी ने कुछ दस्तावेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. मगर अब अब्दुल समद के परिवार की तरफ से इसको लेकर शपथपत्र दिया गया है.

    follow whatsapp