लल्लन यादव को लोहे की रोड, फावड़े से मारा फिर सीमेंट पाइप में ठूंस दिया, ऐसे खौफनाक मौत किसने और क्यों दी?
UP News: यूपी के गाजीपुर में जो हैवानियत लल्लन यादव के साथ की गई, उसे देख पुलिस भी हिल गई. यहां लल्लन यादव का शव लोहे की पाइप के अंदर मिला. शव को ठूंस दिया गया था. इस मामले में जो दरिंदगी की गई, वह काफी सनसनीखेज है.
ADVERTISEMENT

UP News: लल्लन यादव का जन्म गाजीपुर में ही हुआ था. मगर वह अब अपने परिवार के साथ कोलकाता रहने लगा था. मगर उसकी मौत उसे गाजीपुर फिर ले आई. यहां जो दरिंदगी और हैवानियत लल्लन यादव के साथ की गई, उसने सभी को हिला कर रख दिया. लल्लन यादव को पहले जमकर पीटा गया. लोहे की रोड और फावड़ से इतना मारा गया कि उसकी मौत हो गई. फिर उसके शव के साथ जो किया गया, वह आपको भी कंपा देगा. लल्लन यादव के शव को हत्यारों ने पुलिया के नीचे मौजूद सीमेंट पाइप में ठूंस दिया.
किसने दी लल्लन यादव को ऐसी खौफनाक मौत?
गाजीपुर का करंडा पुलिस थाना. 2 दिसंबर के दिन लल्लन यादव अचानक घर से गायब हो गया. परिजनों ने उसे खोजा मगर उसका कही पता नहीं चला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी उसके खोजने की कोशिश की. इस दौरान 4 दिसंबर के दिन गाजीपुर की नंदगंज के तुरना पुलिया के नीचे उसकी लाश मिली. लाश सीमेंट के पाइप के अंदर थी. लाश को पाइप के अंदर ठूंसा गया था. साफ था कि लल्लन यादव का कत्ल किया गया था. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें...
अपना ही निकला हत्यारा
जांच में सामने आया कि लल्लन यादव का विवाद उसके अपने ही भाई हीरा यादव से चल रहा था. दोनों का संपत्ति को लेकर विवाद था. हीरा चाहता था कि लल्लन अपनी गांव की जमीन उसे ही सस्ते दामों में दे दें. इसी विवाद ने खूनी रंग ले लिया और हीरा ने ही अपने भाई का खौफनाक कत्ल कर डाला.
एसपी सिटी राकेश मिश्रा के मुताबिक, हीरा यादव ने लल्लन के कत्ल की सुपारी दी थी. कत्ल के लिए इनके ही जान पहचान वाले धर्मेंद्र, राजेश और छोटू कश्यप तैयार हुए और इन्हें पैसा दे दिया गया. योजना के तहत छोटू ने लल्लन को बाहर बुलाया. फिर वह उसे गाड़ी में बैठाकर ले गया. वहां जब दोनों गाड़ी से उतरे तो अन्य आरोपी पहले से ही मौजूद थे. इसके बाद लल्लन यादव को हैवानियत से मारा गया और कत्ल कर दिया गया. फिर शव को पुलिया के नीचे सीमेंट पाइप में ठूंसकर छिपा दिया गया.
फावड़ा और लोहे की रोड से भी मारा
बता दें कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुए फावड़ा, लोहे की रोड भी बरामद की है. जले हुए कपड़े भी पुलिस को मिले हैं. पुलिस ने मामले में शामिल 5 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.
आरोपियों में हत्या का मास्टरमाइंड हीरा यादव, उसका बेटा अंकित यादव, 3 सुपारी किलर, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार और छोटू कश्यप शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5), 61(2), 238 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.











