जयमाला के बाद दुल्हन हुई प्रेमी संग फरार, पिता ने किया बेटी को फोन तो जो बोली उसे सुन वो जमीन पर गिर पड़े
UP News: यूपी के उन्नाव में एक दुल्हन जयमाला के बाद अपने प्रेमी के साथ भाग निकली. इसके बाद उसके पिता ने प्रेमी को फोन किया तो बेटी ने अपने पिता से बात की. जानिए दुल्हन ने अपने पिता से क्या कहा?
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी कार्यक्रम में जयमाला के बाद दुल्हन ने जो किया, उससे हर कोई हैरान रह गया. इसका खामियाजा दुल्हन के परिवार को भी भुगतना पड़ा और पूरे परिवार को दूल्हा पक्ष ने जमकर खरी-खोटी सुनाई.
दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के यहां आया था. दुल्हन के पूरे परिवार ने बारात का स्वागत भी किया था. बता दें कि यहां दुल्हन और दूल्हा ने पहले एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. मगर इसके बाद दुल्हन गायब हो गई. फिर पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. बेटी की इस हरकत से हैरान-परेशान फिर उसके परिवार ने आगे जो कदम उठाया, उसे भी जानिए.
जयमाला के समय खुश दिख रही थी दुल्हन
ये पूरा मामला उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव से सामने आया है. यहां बारात का स्वागत किया गया. फिर शादी की रस्में आगे बढ़ी. स्टेज पर दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को खुशी-खुशी जयमाला पहनाई. इसके बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई और परिजन फेरो की तैयारी करने लगे.
यह भी पढ़ें...
हैरानी तो तब हुई जब फेरे लेने की रस्में शुरू हुई और दूल्हा-दुल्हन को मंडप पर बुलाया गया. दूल्हा मंडप में पहुंच गया. मगर दुल्हन नहीं आई. दुल्हन ने परिजनों ने जब कमरे में जाकर देखा तो उन्हें वहां दुल्हन नहीं मिली. इसके बाद दुल्हन की तलाश अन्य कमरों में और आस-पास की गई. इसके बाद जब उन्हें दुल्हन कही पर भी नहीं मिली, तो दुल्हन के परिजन हैरान रह गए. फिर सामने आया कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.
फिर पिता ने की बेटी से बात
बता दें कि इसके बाद दुल्हन के पिता ने प्रेमी युवक का पता किया और उसे फोन मिलाया. युवक ने फोन उठाया तो पिता ने कहा कि उसे अपनी बेटी से बात करनी है. फिर बेटी ने अपने पिता से बात की. इस दौरान दुल्हन ने अपने पिता से साफ कह दिया कि उसे अपने प्रेमी से ही शादी करनी है. ये बात सुनकर दुल्हन के पिता सन्न रह गए और वह जमीन पर भी गिर पड़े.
दुल्हन का परिवार पहुंचा थाने
बता दें कि मामले की जानकारी मिलती ही दूल्हा पक्ष भी दुल्हन पक्ष पर भड़क गया और परिवार को खूब सुनाने लगा. इसके बाद दुल्हन के परिजन पुलिस के पास गए और आरोपी प्रेमी युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया. फिलहाल इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.











