बुर्का नहीं पहनती थी बेगम ताहिरा और 2 बेटियां... फारुख ने तीनों को घर में ही दफ्न कर दिया! बड़ी बेरहमी से मारा
UP News: उत्तर प्रदेश के शामली में पिछले 10 दिनों से ताहिरा नाम की महिला और उसकी 2 बेटियां गायब चल रही थीं. अब तीनों की लाश जिस हालत में मिली है, उससे हड़कंप मच गया है. तीनों को दर्दनाक तरीके से तड़पा-तड़पा कर मारा गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: शामली का फारुख अपनी ही पत्नी ताहिरा और 2 मासूम बेटियों के लिए दरिंदा बन बैठा. उसने जिस हैवानियत से अपनी पत्नी और 2 बेटियों का कत्ल किया है, उसने सभी को चौंका दिया है. हत्या की जो वजह सामने आई है, वह बेहद ही हैरान कर देने वाली है. फारुख ने अपनों का कत्ल सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि उसकी पत्नी और बेटियां सख्त मुस्लिम रीति रिवाजों का पालन करने के खिलाफ थी और वह बुर्का पहन कर बाहर नहीं निकली थीं. जानिए फारुख ने फिर अपनी पत्नी और बेटियों के साथ किस तरह की हैवानियत की?
शामली के गढ़ी दौलत गांव के रहने वाले फारुख ने ताहिरा से निकाह किया था. फारुख होटल में रोटी बनाने का काम करता था. निकाह के बाद उसके 5 बच्चे हुए, जिसमें तीन बेटियां भी हुई. मगर पिछले करीब 10 दिनों से फारुख की पत्नी ताहिरा और उसकी दोनों बड़ी बेटियां गायब चल रही थीं. अब इसी को लेकर शामली से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जिसने पुलिस को भी हिला कर रख दिया है.
बता दें कि शामली पुलिस ने फारुख की पत्नी ताहिरा, उसकी दोनों बेटियां, जिसमें 6 साल की आफरीन और 14 साल की सहरीन शामिल हैं, तीनों का शव घर में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया है. बता दें कि ताहिरा और आफरीन की गोली मारकर हत्या की गई है तो वहीं सहरीन को गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया है. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि इस हत्याकांड को खुद फारुख ने ही अंजाम दिया है. फारुख ने अपने हाथों से अपनी ही मासूम बेटियों और पत्नी का कत्ल कर दिया और तीनों की लाशों को सेप्टिक टैंक में दफना दिया.
यह भी पढ़ें...
क्राइम सीन और ताहिरा का फोटो देखिए



फारुख ने क्यों की हत्या?
फारुख के पिता दाऊद ने सबसे पहले पुलिस को बताया कि उनकी बहू और 2 पोतियां गायब हैं. पुलिस ने मामले की जांच की. शक की सुई फारुख पर आई. इसके बाद पुलिस ने फारुख से ही सख्त पूछताछ करनी शुरू कर दी. इसके बाद फारुख ने पुलिस को जो बताया, उससे हड़कंप मच गया.
फारुख ने अपनी पत्नी और 2 बेटियों का सिर्फ इसलिए कत्ल कर दिया, क्योंकि वह तीनों बुर्का नहीं पहनती थीं. इसी को लेकर घर में विवाद रहता था. पत्नी और बेटियों का बुर्का नहीं पहनना फारुख को अच्छा नहीं लगता था. वह चाहता था क उसकी पत्नी और बेटियां मुस्लिम रीति रिवाजों का सख्त पालन करें. मगर पत्नी और बेटियां उसकी ये बात नहीं मानती थीं. इस बात से फारुख इतना भड़का हुआ था कि उसने अपने ही परिवार के खून से अपने हाथ रंग डाले.
अपनी सामाजिक बेइज्जती समझता था...
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक, फारुख ने पुलिस पूछताछ में भी बताया है कि पत्नी और बेटियों का बुर्का नहीं पहनना और बिना बुर्का के घर से बाहर निकलना, उसे बहुत अखरता था. वह इसे अपनी सामाजिक बेइज्जती समझता था. इसलिए ही उसने तीनों की हत्या करने की योजना बना डाली और तीनों को खत्म कर दिया. बता दें कि फारुख ने 8 दिसंबर की रात अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को मार डाला और तीनों के शवों को सेप्टिक टैंक में डाल दिया. अब पुलिस ने फारुख की निशानदेही पर तीनों के शव बरामद किए हैं और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
एसपी मौके पर पहुंचे
बता दें कि हत्याकांड के खुलासे से हड़कंप मच गया. घटना स्थल पर खुद एसपी शामली एनपी सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के निर्देश दिए.
इस पूरे मामले को लेकर एसपी एनपी सिंह ने बताया, बुर्का नहीं पहनना, शक और घर में विवाद इस घटना की वजह है. आरोपी फारुक ने अपनी ही पत्नी और 2 बेटियों को मार डाला और शव को सेप्टिक टैंक में डाल दिया. इसके बाद उसने परिवार में बोल दिया कि वह पत्नी और दोनों बेटियों को घर छोड़ आया है. फिलहाल पुलिस ने फारुख को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.











