रायबरेली: नारी शक्ति की मिसाल, हर महत्वपूर्ण पद पर बैठीं हैं महिलाएं, आधी आबादी का है राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Raebareli: देश में बढ़ती नारी शक्ति की मिसाल देखनी हो तो उत्तर प्रदेश के एक जिले की तस्वीर आपको जरूर देखनी चाहिए. यह वह जिला हैं जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाओं के हाथों में ही है. इस जिले में सांसद से लेकर, डीएम, एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी जैसे सभी महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं बैठी हैं.

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिला की जहां इस समय हर जिम्मेदार पद पर आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली महिलाएं, प्रशासनिक और राजनीतिक दोनों पदों पर विराजमान हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बात चाहें राजनीति की हो या प्रशासनिक पदों की, यहां सभी महत्वपूर्ण पदों पर सिर्फ महिलाएं ही विराजमान हैं. अब रायबरेली की सांसद खुद सोनिया गांधी हैं.

ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ अमेठी की सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की अध्यक्षा हैं, जो जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं को गति दिलवाने में अपनी भूमिका निभाती हैं.

ADVERTISEMENT

जिले की प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष भी रंजना चौधरी हैं.

यहां सदर विधानसभा से अदिति सिंह विधायक हैं.

इसी के साथ शहर की नगर पालिका क्षेत्र में पूर्णिमा श्रीवास्तव नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही है.

प्रशासनिक सेवा की बात की जाए तो भी यहां महिला अधिकारियों का ही राज है. यहां भारतीय प्रशासनिक सेवा की अफसर माला श्रीवास्तव जिला संभाल रही है

आईएएस की परीक्षा में तीसरी रैंक पाने वाली अंकिता जैन ट्रेनी आईएएस के तौर पर प्रशिक्षण के साथ-साथ जिले के कामकाज में भी अपना योगदान दे रही हैं.

यहां जिले के विकास का जिम्मा भी सीडीओ पूजा यादव संभाल रही हैं. इसी के साथ  एडीएम वित्त एवं राजस्व की जिम्मेदारी पीसीएस पूजा मिश्रा संभाल रही हैं.

यहां सिटी  मजिस्ट्रेट के पद पर पल्लवी मिश्रा बैठी हैं और उनके ही हिस्से रायबरेली के विकास प्राधिकरण के सचिव का कार्यभार भी है जबकि सदर तहसील की बात करें तो शिखा संखवार डिप्टी कलेक्टर के तौर पर अपनी प्रशासनिक सेवाएं दे रही हैं.

कानून व्यवस्था की बात की जाए तो शहर की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी वंदना सिंह के पास है. वह सीओ के पद पर बैठी हैं तो वहीं जिले में महिला थाने की जिम्मेदारी सुनीता कुशवाहा संभाल रही हैं. शहर के अंदर इंडस्ट्रियल एरिया के थाना  में थानेदार के रूप में रेखा सिंह अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं.

यहां तक की जिले के महिला जिला चिकित्सालय में डॉ रेनू चौधरी भी सीएमएस महिला का चार्ज संभाल रही हैं. रायबरेली जिला आज देशभर में नारी सशक्तिकरण की मिसाल बन चुका है.

UP चुनाव: रायबरेली में साख बचाने की कोशिश में कांग्रेस, जानिए क्या हैं मौजूदा सियासी हालात

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT