छोटे भाई दीपक के सिर पर सवार हो गया खून और उसने चाकू से बड़े भाई सचिन को मार डाला, क्यों किया ऐसा?
UP News: मेरठ के एक घर में जो हुआ, उसने सभी को चौंका दिया. घर में ही 2 भाइयों के बीच विवाद हुआ और इस दौरान चाकू तक चल गया. इसी के साथ छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को मार डाला.
ADVERTISEMENT

UP News: जमीन के लिए टूट रहे हैं परिवार. जमीन के लिए बह रहा है रिश्तों में खून. संपत्ति के लिए लोग अपने ही हाथों से अपनों का ही खून बहा रहे हैं. ये आज के दौर की कड़वी सच्चाई है. ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है और हर रोज ही ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है. यहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई का कत्ल कर दिया. उसने बड़ी बेरहमी से अपने बड़े भाई के ऊपर चाकू से हमला किया और उसे मार डाला.
दीपक के सिर पर सवार हो गया खून
ये सनसनीखेज मामला मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के भगवतपुरा मोहल्ले से सामने आया है. यहां सचिन वर्मा और उनका छोटा भाई दीपक वर्मा एक ही मकान में साथ रहते थे. घर में खुशियां थी और कोई विवाद नहीं था. मगर कुछ समय पहले संपत्ति बंटवारे की बात ने दोनों भाइयों के रिश्तों में दरार ला दी. इसके बाद से ही दोनों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद होने लगा.
यह भी पढ़ें...
पीड़ित परिवार में 30 नवंबर को शादी है. पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि बुधवार रात अचानक छोटा भाई दीपक वर्मा घर आ गया. इस दौरान वह बड़े भाई सचिन के साथ बदतमीजी करने लगा और गाली गलौज करने लगा. तभी उसने पीड़ित परिवार की एक महिला के ऊपर गंदी टिप्पणी कर दी, जिसका सचिन ने विरोध किया. इस दौरान दीपक ने अचानक चाकू निकाला और अपने बड़े भाई के मार दिया.
पुलिस ने लिया एक्शन
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या और इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया गया है.
एसपी आयुष विक्रम ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर मेरठ के (एसपी सिटी) आयुष विक्रम ने बताया, पीड़ित को अस्पताल में भर्ती भी करवाया गया था. मगर उनकी मौत हो गई थी. दोनों भाइयों में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है.











