झांसी के पुष्पेंद्र को पत्नी सोनम यादव का ये धोखा हमेशा रहेगा याद! दिल और दौलत दोनों से खेल गई
झांसी जिले के पुष्पेंद्र यादव के जीवन में उसकी पत्नी ने दुखों का अंबार लगा दिया है. पुष्पेंद्र की पत्नी सोनम यादव ने उसे एक ऐसा दर्द दिया है, जिसे वह सहन नहीं कर पा रहा है. सोनम की यह कहानी सुन लोग एक पुराने मीम को याद करते हुए कह रहे हैं 'सोनम बेवफा है.'
ADVERTISEMENT

बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक मीम चला था 'सोनम बेवफा है'. सोनम अब वाकई बेवफा निकल गई है. जिस सोनम की यहां बात हो रही है उसका पूरा नाम सोनम यादव है. साल 2023 के दिसंबर महीने में सोनम की शादी झांसी के पुष्पेंद्र यादव से हुई. शादी के बाद दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे. दोनों की शादी को अगले महीने 2 साल हो जाएंगे. पर इन दो सालों में सोनम 6 महीने भी ससुराल नहीं रही है. एक बार तो सोनम ने पुष्पेंद्र को कॉल कर धमका दिया था. पुष्पेंद्र फिर भी शांत रहा. मगर अब सोनम ने जो कांड किया है उसकी पूरे क्षेत्र में चर्चा है. सोनम ने 'बेवफाई' वाला कारनामा कर दिखाया है. नीचे पहले आप सोनम की तस्वीर गौर से देखिए.

मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए ये मासूम चेहरे वाली महिला सोनम, असल में मासूम नहीं है. इसने अपने पति पुषपेंद्र के जीवन में दुख का अंबार लगा दिया है. पुष्पेंद्र ने बताया कि अभी हालिया उसे उसकी एक जमीन का मुआवजा मिला था. मुजावजे के कुछ पैसों से उसने जेवर बनवा लिए. बाकि रकम घर पर रख दी. जब ये जेवर बन रहे थे तब सोनम, पुष्पेंद्र से दूर अपने मायके में थी. सोनम का मायका मध्य प्रदेश के दतिया जिले में है. उसकी ससुराल झांसी के अमरपुर गांव में है.
'तुम मेरे से इतना दूर क्यों रहती हो'
दुखी मन से पुष्पेंद्र ने एक दिन सोनम से पूछा 'तुम मेरे से इतना दूर क्यों रहती हो, मेरे पास क्यों नहीं आतीं.' पुष्पेंद्र के इस सवाल के बाद उसे अंदर की कहानी पता चली. सोनम ने पलटकर पुष्पेंद्र से कहा, 'मुझे तुम पसंद नहीं हो. मेरा बॉयफ्रेंड है. वो मायके में पड़ोस में रहता है.' यह सुन पुष्पेंद्र के होश उड़ गए.
यह भी पढ़ें...
सोनम ने फिर पुष्पेंद्र को दी ऐसी धमकी कि वो डर गया!
पुष्पेंद्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसे पता चला कि सोनम का एक बॉयफ्रेंड है तब उसे एक धमकी भी मिली. पुष्पेंद्र के अनुसार, "सोनम ने मुझे धमकाते हुए कहा कि अगर तुमने बॉयफ्रेंड वाली बात किसी को बताई तो मैं तुम्हें दहेज उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसा दूंगी. फिर तुम जेल में काटना रात.' यह धमकी सुन पुष्पेंद्र डर गया. उसने सोनम के खिलाफ कोई कार्रवाई करने का प्लान नहीं बनाया.
मुआवजे वाली बात का जब सोनम को पता चला तो उसने बनाया ये प्लान
फिर एक दिन सोनम को पता चला कि पुष्पेंद्र को जमीन का मुआवजा मिला है. उसने मुआवजे के पैसों से जेवर खरीद लिए हैं. फिर क्या था सोनम ने पुष्पेंद्र को कॉल कर कहा कि 'मुझे ससुराल वापस आना है, मुझे लेने आजाओ.' पत्नी की इस बात को सुन पुष्पेंद्र के चेहरे पर मुस्कान आ गई. वो खुशी-खुशी सोनम को लेने चला गया.
अब शुरू हुआ असली खेल
सोनम के ससुराल में आने के बाद असली खेल शुरू हुआ. सोनम जिस मकसद से ससुराल आई थी, उसमें वह कामयाब हो गई. 13-14 नवंबर की रात सोनम अचानक घर से गायब हो गई. जब घर की तलाशी ली गई तो 3.50 लाख रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवर भी गायब थे. पड़ोस में लगे सीसीटीवी फुटेज में देर रात एक स्कॉर्पियो कार को जाते हुए देखा गया. पुष्पेंद्र का आरोप है कि यह स्कॉर्पियो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड अभिषेक की थी.
मायके में भी नहीं मिली सोनम
जब मायके में संपर्क किया गया, तो पता चला कि सोनम वहां भी नहीं हैं. इस पर पुष्पेंद्र ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगले दिन मायके वालों ने भी स्पष्ट किया कि सोनम, अभिषेक के साथ ही गई है. पुष्पेंद्र का कहना है कि उसने रक्सा थाने और उच्च अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है. लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला है. वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है.
वहीं जब इस मामले पर रक्सा थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत अभी तक थाने में नहीं आई है. अगर कोई शिकायत आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झांसी में लाखों ठग 55 महीने से छका रही थी डॉली, अहमदाबाद में जब पकड़ी गई तो इसका असली चेहरा देखने को मिला!











