बांदा के ऑटो ड्राइवर आर्यन को मिला चांदी के गहनों और कीमती सामान से भरा बैग, नीयत बिगाड़ने की बजाय उसने किया ये काम
बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ का रहने वाला आर्यन ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. आर्यन बीते दिन अपनी ऑटो में नरैनी से बांदा सवारियां लेकर आ रहा था. इसी दौरान उसे ऑटो में कीमती समान से भरा बैग मिला जिसके बाद भी उसका इमान नहीं डगमगाया. आर्यन ने इसे बैग को ले जाकर पुलिस को दे दिया.
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बांद जिले में आर्यन नाम के ऑटो ड्राइवर ने अपनी ईमानदारी से हर किसी का दिल जीत लिया है. आर्यन की उम्र 22 साल है और वह ऑटो चलाने का काम करता है. रोजाना की तरह वह नरैनी से बांदा ऑटो में सवारी लेकर जा रहा था. लेकिन जब सभी सवारी उतर गए तो उसे ऑटो में एक बैग दिखा. जब उसने बैग को खोलकर देखा तो उसमें कुछ चांदी के गहने और कीमती समान रखे हुए थे. बैग खोलते ही आर्यन समझ चुका था कि ये किसी ना किसी सवारी का होगा. लेकिन इसके बावजूद भी उसका इमान नहीं डगमगाया. आर्यन ने बिना देरी किए बैग को पुलिस स्टेशन में ले जाकर जमा कर दिया. आर्यन की ईमानदारी को देखकर पुलिस विभाग के लोगों ने उसकी खूब तारीफ की.
बैग में रखे हुए थे चांदी के गहने और कीमती समान
बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के भूरागढ़ का रहने वाला आर्यन ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. आर्यन बीते दिन अपनी ऑटो में नरैनी से बांदा सवारियां लेकर आ रहा था. इसी दौरान कई सवारियां ऑटो से उतरीं और बैठीं. इस बीच एक सवारी अपने बैग ले जाना भूल गया. बैग को ऑटो में देखकर ऑर्यन ने उसे संभालकर अपने पास रख लिया. लेकिन जब उसने बैग खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए. बैग के अंदर कई कीमती समान, चांदी के गहने भरे हुए थे. लेकिन इसके बावजूद भी आर्यन ने ईमानदारी दिखाई. पहले तो उसने सवारी को खुद से ढ़ूंढने की कोशिश की. लेकिन जब वो लोग नहीं मिले तो आर्यन बिना देर किए पुलिस चौकी गया. लेकिन पुलिस स्टाफ ने बैग लेने से मना कर दिया. इसके बाद आर्यन पुलिस ऑफिस पहुंच गया और ASP शिवराज से पूरी बात बताई. इसके बाद ASP ने उसे चौकी भेजा जहां चौकी इंचार्ज ने उससे बैग लेकर अपने पास रख लिया.
आर्यन की ईमानदारी की तारीफ
शहर कोतवाली के अलीगंज चौकी इंचार्ज अरविंद मौर्य ने बात करते हुए बताया कि 'ऑटो चालक एक बैग लेकर आया जिसके बाद उसमें का समान देखकर उसे कस्टडी में रख लिया गया है. उन्होंने बताया कि कोई महिला सवारी ऑटो में बैग छोड़कर चली गई है जिसका पता लगाया जा रहा है.' इस दौरान चौकी इंचार्ज अरविंद मौर्य ने आर्यनके ईमानदारी की तारीफ भी की.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव के परिवार की शादी में कैसे पहुंचे योगी के मंत्री दिनेश सिंह? अंदर की कहानी











