बांदा के कांस्टेबल ने पत्नी और मासूम बच्ची पर किया खौफनाक हमला, अब यमुना किनारे पड़ा मिला उसका सामान
Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा में यूपी 112 में तैनात एक सिपाही ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी और 4 साल की बेटी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस हमले में मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है. वारदात के बाद आरोपी सिपाही फरार है.
ADVERTISEMENT

Banda Crime News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से मकर संक्रांति के दिन एक बेहद सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घरेलू कलह के चलते यूपी 112 में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी ही पत्नी और चार साल की मासूम बेटी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे कानपुर रेफर किया गया है. घटना के बाद से आरोपी कांस्टेबल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.









