चारों तरफ यूज्ड अनयूज्ड कॉन्डम और शराब की बोतलें, गाजीपुर की लड़की... समीर सिद्दीकी और उसकी पत्नी के कारनामे देखिए
Varanasi Crime News: वाराणसी में सेक्स रैकेट का ये धंधा सैयद समीर सिद्दीकी के 5 मंजिला फ्लैट में चल रहा था. इस कांड में सैयद की पत्नी भी शामिल थी. लेकिन जब पुलिस फ्लैट में छापेमारी करने पहुंची तो वहां कुछ और लोग भी मिले जिसमें एक गाजीपुर की रहने वाली लड़की थी.वहीं एक कस्टमर भी था जो वाराणसी के विशेश्वरगंज का रहने वाला है.
ADVERTISEMENT

Varanasi Crime News: वाराणसी की पॉश कॉलोनी आजाद नगर के 5 मंजिला फ्लैट में एक पति-पत्नी मिलकर सेक्स रैकेट चला रहे थे. पिछले दो साल से चल रहे इस सेक्स रैकेट के बारे में किसी को कानों कान कोई खबर नहीं थी. लेकिन धीरे-धीरे कॉलोनी के लोगों को इसे लेकर शक होने लगा. ऐसे में मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब फ्लैट में छापेमारी की तो अंदर का नजारा देख हर कोई चौंक गई. फ्लैट के अंदर जगह-जगह पर यूज्ड और अनयूज्ड कॉन्डम पड़े हुए थे. शराब की बोतलें इधर-उधर पड़ी हुई थीं. वहीं एक युवक और युवती नग्न अवस्था में थे. ऐसे में पुलिस को देख फ्लैट के अंदर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालिका समेत 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संचालिका का पति सैयद समीर सिद्दीकी अभी भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.









