15 से 17 जनवरी के बीच ताजमहल में देखी जा सकेगी शाहजहां की असली कब्र! पर कैसे यहां जानिए
Shah Jahan real tomb View: उर्स के दौरान ही ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों वाला तहखाना खोला जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते हैं और असली कब्रों को करीब से देखना चाहते हैं 15 से 17 फरवरी के बीच यहां आगरा के ताजमहल जा सकते हैं.
ADVERTISEMENT

Shah Jahan real tomb View
Shah Jahan real tomb View: मोहब्बत की मिसाल ताजमहल में आज यानी 15 जनवरी से मुगल बादशाह शाहजहां का 371वां उर्स शुरू हो गया है. यह मौका पर्यटकों के लिए बेहद खास है क्योंकि साल के 365 दिनों में से सिर्फ उर्स के दौरान ही ताजमहल के मुख्य गुंबद के नीचे स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों वाला तहखाना खोला जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनना चाहते हैं और असली कब्रों को करीब से देखना चाहते हैं 15 से 17 फरवरी के बीच यहां आगरा के ताजमहल जा सकते हैं.









