दुल्हन को 'हेलिकॉप्टर' से ले जा रहा था दूल्हा, बीच में मिली पुलिस और कट गया 18 हजार का चालान
उत्तर प्रदेश के देवरिया में सड़क पर हेलीकॉप्टर उतर गया तो पुलिस ने 18 हजार का चालान काट दिया. जांच में हेलीकॉप्टर डिजाइन की कार निकली. जिसके बाद लोगों ने सेल्फी ली.जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जब बीच सड़क मॉडिफाई हेलिकॉप्टर कार नजर आया तो देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल, यह हेलिकॉप्टर नहीं बल्कि मॉडिफाई कार है, जिसे शादी में ले जाया गया था. शादी से लौटते वक्त जब ट्रैफिक पुलिस की नजर इसपर पड़ी तो ड्राइवर के पास कार का कागज ना होने के कारण बड़ा चुना लग गया और भारी भरकम चालान भी कट गया.









