दुल्हन को 'हेलिकॉप्टर' से ले जा रहा था दूल्हा, बीच में मिली पुलिस और कट गया 18 हजार का चालान
उत्तर प्रदेश के देवरिया में सड़क पर हेलीकॉप्टर उतर गया तो पुलिस ने 18 हजार का चालान काट दिया. जांच में हेलीकॉप्टर डिजाइन की कार निकली. जिसके बाद लोगों ने सेल्फी ली.जानें पूरा मामला
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जब बीच सड़क मॉडिफाई हेलिकॉप्टर कार नजर आया तो देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दरअसल, यह हेलिकॉप्टर नहीं बल्कि मॉडिफाई कार है, जिसे शादी में ले जाया गया था. शादी से लौटते वक्त जब ट्रैफिक पुलिस की नजर इसपर पड़ी तो ड्राइवर के पास कार का कागज ना होने के कारण बड़ा चुना लग गया और भारी भरकम चालान भी कट गया.
जानें पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला देवरिया के सुभाष चौक का है, जहां बघौचघाट से एक बारात लौट रही थी और दूल्हा-दुल्हन सवार मॉडिफाई कर बनाया गया एक हेलीकॉप्टर सड़क से गुजरा, जिसे देखने के लिए भारी भरकम भीड़ इकट्ठा हो गई. बस फिर क्या था भीड़ को कंट्रोल करने पहुंचे ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने सड़क पर चलने वाले इस अजब गजब हेलीकाप्टर वाली कार का कागज मांग लिया. लेकिन ड्राईवर के पास कोई कागज नहीं था. बताया जा रहा है कि यह शख्स निकाह कराने के बाद वापस लौट रहा था और तभी पुलिस की नज़र पड़ी और पुलिस ने इस वाहन के स्वरूप को बदलने के कारण 18 हज़ार रुपये का भारी भरकम चालान काट दिया और 5 हज़ार तत्काल जमा कराकर रसीद भी पकड़ा दिया.
महिला ने कही ये बात
दुल्हन के रूप में लौट रही महिला ने बताया कि उसके पति बारात लेकर रुद्रपुर गए थे और इस हेलीकॉप्टर को उन्होंने बुक किया था. उन्हें इस बात का नहीं पता की कितने पैसे में बुक हुआ है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एक नहीं बल्कि इतनी है मॉडिफाई कारों की संख्या
बता दें कि पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह कार दिल्ली के किसी मन्नू कुमार गोयल के नाम से परिवहन विभाग में रजिस्टर्ड है. इस कार को देवरिया जिले का तरकुलवा निवासी अर्जुन नाम का युवक चलाने का काम करता है. बताया जा रहा है कि कुशीनगर जिले में एक शख्स के पास इस तरह के आधा दर्जन मॉडिफाईई कार हैं. जिसे वह शादी-ब्याह में महंगे दाम पर बुक करता है और इसमें दूल्हा बारात लेकर जाता है. इसके साथ ही दुल्हन को विदा करके इसी हेलीकॉप्टर से वापस लौटता है चूंकि यह बेहद ही आकर्षक ढंग से बनाया गया है. लिहाजा इसे देखने वाले इसे देखते ही रह जाते हैं.
ADVERTISEMENT
ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 'देवरिया एक ही रोड का शहर है और ट्रैफिक विभाग का यही मकसद रहता है कि यातायात में किसी तरह की परेशानी ना हो और ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे. उन्होंने आगे बताया कि मॉडिफाई कार का कागज ना होने के कारण 18000 का चालान काटा गया है.'
ADVERTISEMENT
(इस खबर को हमारी इन्टर्न श्रद्धा तुलस्यान ने लिखा है)
ADVERTISEMENT