लेटेस्ट न्यूज़

औरैया में पेड़ पर चढ़कर बंदर ने कर दी 80 हजार की बारिश, हवा में उड़ते नोटों को लोगों ने लूट लिया, वीडियो वायरल

सूर्या शर्मा

विधूना तहसील में रोहिताश चंद्र नाम का एक व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराने गया था. इस दौरान एक बंदर ने उनके पैसों से भरे बैग को उड़ा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

ADVERTISEMENT

Monkey
Monkey
social share
google news

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पैसों की बारिश हो रही है. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ये कोई एआई जेनरेटेड वीडियो है तो आप गलत हैं. पैसों की बारिश का ये वीडियो बिल्कुल असली है. हैरान करने वाली बात ये है कि पैसों की बारिश करने वाला कोई शख्स नहीं बल्कि बंदर है. दरअसल विधूना तहसील में रोहिताश चंद्र नाम का एक व्यक्ति जमीन की रजिस्ट्री कराने गया था. इस दौरान एक बंदर ने उनके पैसों से भरे बैग को उड़ा दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक, डोंडापुर गांव के रहने वाले अनुज के पिता रोहिताश चंद्र मंगलवार दोपहर 1 बजे जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील आए थे. इस दौरान रोहिताश चंद्र बैनामा कराने के लिए वकील से बात करते हुए कागजात तैयार करवाने लगे.  उसी समय एक बंदर ने मोपेड की डिग्गी खोलकर पैसों का बैग उठाया. बंदर बैग लेकर पेड़ पर चढ़ गया और नोटों को बाहर निकालकर जमीन पर बरसाने लगा.  बंदर ने देखते ही देखते पूरे पैसे उड़ा दिए.  पेड़ के नीचे खड़े लोगों ने पैसों को बटोरना शुरू कर दिया. इस दौरान कुछ बंदरों ने नोटो को फाड़ भी दिया. किसान को उसके 80 हजार रुपयों में केवल 52 हजार रुपए ही मिल पाए हैं. वहीं बाकि के 28 हजार रुपए लोगों ने लूट लिए और कुछ फट गए. 

फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. तहसील परिसर में मौजूद लोग बताते हैं कि यहां खाना भी सुरक्षित नहीं खाया जा सकता क्योंकि बंदर तुरंत हमला कर देते हैं या किसी भी चीज को उठा ले जाते हैं.  बिधूना तहसील परिसर में यह घटना स्थानीय लोगों और अधिकारियों के लिए भी चौंकाने वाली रही.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: प्रयागराज में 1948 करोड़ से बन रहे सिक्स लेन ब्रिज पर हादसा, देखें कैसे पलटा पिलर ले जा रहा ट्रक

    follow whatsapp