सरकारी अस्पताल में मरीज के तीमारदार को महिला कर्मी ने मारा थप्पड़, फिर मिला ये रिएक्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के भले ही दावे करे लेकिन सरकार के ऐसे दावे…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति के भले ही दावे करे लेकिन सरकार के ऐसे दावे जमीनी हकीकत पर कतई खरे नहीं उतरते हैं.
ताजा मामला हरदोई जिले में सामने आया है, जहां पर जिले के सरकारी महिला अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज के तीमारदार ने अस्पताल प्रशासन पर काम में लापरवाही और पैसे वसूलने का आरोप लगा दिया तो आरोपों से बौखलाए अस्पताल कर्मी ने महिला का मुंह थप्पड़ से लाल कर दिया.
इसके बाद महिला ने भी एक्शन का रिएक्शन दिखया. इस दौरान महिला के साथ के लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो बाद में वायरल हो गया. यह मामला हरदोई के मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला महिला चिकित्सालय का है.
महिला अस्पताल की कुछ महिला कर्मचारियों पर खुलेआम पैसे लेने का आरोप लगा रही थी. इसी बात पर अस्पताल की महिला कर्मी तीमारदार को थप्पड़ मार दी और उसके बाद दोनों एक दूसरे के बाल नोंचते पिटाई करते हुए वीडियो में कैद हो गए.
दरअसल, पिहानी थाने की धोबिया गांव की रहने वाली रूबी का आरोप है कि उसके छोटे भाई अंशुल मिश्रा की पत्नी रेनू मिश्रा जिला महिला अस्पताल में भर्ती थी. जब वह अपनी महिला मरीज की छुट्टी करा कर घर वापस जाने को थी तो अस्पताल कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और कुछ लोगों की संख्या बताते हुए 500 रुपये प्रति व्यक्ति देने की उनसे मांग की. जिसको लेकर उन्होंने दो सौ रुपए के हिसाब से पहले ही देने की बात की तो अस्पताल कर्मी उसके साथ कहासुनी करने लगे और फिर महिला कर्मी ने उसकी पिटाई कर दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस और डीएम से भी लिखित रूप में की है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
प्रशासन का दावा है कि महिला के पैसे लेने के आरोपों पर जवाब तलब किया गया है और तीमारदार से मारपीट के मामले में आरोपी महिला कर्मी को तीमारदार से माफी मांगने के निर्देश दिए गए हैं.
हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि प्रकरण की जानकारी भी मुझे मीडिया के माध्यम से हुई है और अभी इस संबंध में जो वीडियो वायरल है उसको मैंने देखा. उसके बाद सीएमएस से बात कर पूरे घटनाक्रम की जांच करके रिपोर्ट मांगी गई है.
ADVERTISEMENT
हरदोई: 2 बच्चों का पिता BJP नेता हुआ SP नेता की बेटी के साथ फरार? दोनों ने छोड़ा घर, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT