लेटेस्ट न्यूज़

22 साल की आयत को पहले क्लब में डिनर कराया फिर बागपत के सरूरपुर जंगल में उसके साथ ये क्या कर दिया!

मनुदेव उपाध्याय

Bhagpat News: दिल्ली की रहने वाली 22 साल की आयत अचानक लापता हो जाती है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच शुरू करती है. मगर युवती का शव उत्तर प्रदेश के बागपत के जंगलों में मिलता है. फिर सामने आती है आयत मर्डर केस की दिल दहलाने वाली कहानी.

ADVERTISEMENT

Baghpat, Baghpat News, Ayat Murder Case, Body of Delhi girl found in Baghpat, Baghpat Police, Baghpat Crime News, Baghpat Crime, UP News, UP Viral News, UP Crime,  बागपत, बागपत न्यूज
UP News
social share
google news

Ayat Murder Case: दिल्ली के दयालपुर की रहने वाली तैयबा उर्फ आयत अचानक गायब हो जाती है. दिल्ली पुलिस युवती की खोजबीन शुरू करती है. 22 साल की आयत के साथ क्या हुआ? वह कहां चली गई? इन सवालों के जवाब दिल्ली पुलिस खोजना शुरू कर देती है. इस दौरान पुलिस के हाथ फैसल चौधरी नाम का युवक लगता है. फिर इस कहानी में ऐसा मोड़ सामने आता है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश के बागपत तक में हड़कंप मच जाता है.

जिस आयत को दिल्ली पुलिस दिल्ली में खोज रही, वह बागपत में मिलती है. मगर वह जिंदा नहीं मिलती बल्कि उसका शव ही दिल्ली पुलिस के हाथ लगता है. बागपत के जंगलों में आयत का शव पुलिस बरामद करती है. फिर सामने आता है कि आयत को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया था. इसके बाद आयत मर्डर केस की जो कहानी सामने आती है, वह लोगों को अंदर तक हिला देती है.

मृतक आयत.

फैसल चौधरी ने दिया धोखा

दिल्ली की आयत का शव बागपत के सरूरपुर गांव के जंगल में मिलता है. दिल्ली पुलिस फैसल चौधरी को दिल्ली से बागपत लेकर आती है और उसकी ही निशानदेही पर आयत का शव बरामद करती है. बता दें कि फैसल चौधरी ने ही आयत का जान ली थी और वह उसकी जिंदगी के साथ खेला था.

यह भी पढ़ें...

आरोपी फैसल चौधरी.

दरअसल फैसल चौधरी और आयत एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने लव मैरिज भी कर ली थी. मगर फैसल आयत को शुरू से ही धोखा दे रहा था. फैसल पहले से ही शादीशुदा था. मगर ये बात आयत को नहीं पता थी. लव मैरिज करने के बाद आयत फैसल पर लगातार दबाव बना रही थी कि वह उसे अपने परिवार से मिलवाएं. मगर फैसल लगातार इस बात को टाल रहा था. वह नहीं चाहता था कि उसके दूसरे निकाह की जानकारी उसकी पहली पत्नी को लगे. वह ये भी नहीं चाहता था कि आयत को उसके पहले से ही शादीशुदा होने की बात पता चले.

क्लब में ले गया और खाना खिलवाया फिर…

इसके बाद फैसल ने आयत को ही रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली. आयत फैसल पर पूरी तरह से विश्वास करती थी. ऐसे में उसे लगा ही नहीं कि जिस युवक के साथ उसने प्यार किया और लव मैरिज की, वह ही उसकी हत्या की साजिश रच रहा है.

घटना वाले दिन फैसल ने आयत को मिलने बुलाया. इसके बाद वह आयत को पहले क्लब में लेकर गया और फिर दोनों ने साथ में फिल्म भी देखी. इसके बाद फैसल ने आयत को खाना भी खिलवाया. फिर फैसल ने घुमने का प्रोग्राम बनाया और वह आयत को लेकर बागपत की तरफ आ गया. आयत को लगा कि फैसल उसके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. मगर वह नहीं जानती थी कि यहां फैसल उसे उसका कत्ल करने के लिए लेकर आया है.

बागपत के सरूरपुर गांव के पास सुनसान जंगल में फैसल आयत को ले जाता है. यहां वह उसे गोली मार देता है. गोली लगते ही आयत की मौत हो जाती है. इसके बाद फैसल शव को जंगल की झाड़ियों में छोड़ वहां से निकल जाता है.

बता दें कि बागपत पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस मामले की पुष्टि की है. फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली के दयालपुर में केस दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस आयत के शव का पोस्टमॉर्टम भी करवा रही है.

    follow whatsapp