लेटेस्ट न्यूज़

सर्दियों में देसी अंडे खाने का है शौक? तो मुरादाबाद से आया ये मामला आपको हिला कर रख देगा

जगत गौतम

UP News: ठंड में देसी अंडा खाना बॉडी के लिए अच्छा माना जाता है. अब इसको लेकर यूपी के मुरादाबाद से जो मामला सामने आया है, वह जानकर आप हिल जाएंगे. यहां देसी अंडों के साथ गजब का खेल खेला जा रहा था.

ADVERTISEMENT

Moradabad, Moradabad news, Moradabad viral news, Moradabad fake eggs, fake eggs, artificial color eggs, desi eggs fraud, food safety raid, Moradabad news, egg warehouse sealed, health risk eggs, food department action, colored eggs seized, fake egg racket
UP News
social share
google news

UP News: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग देसी अंडे खाते हैं. माना जाता है कि देसी अंडे शरीर के लिए सही रहते हैं और शरीर को गर्म भी रखते हैं. ऐसे में ठंड के मौसम में देसी अंडों की मांग बनी रहती है. मगर अब यूपी के मुरादाबाद से जो खबर सामने आई है, उसने सभी को चौंका दिया है. यहां देसी अंडों के साथ जिस तरह का खेल खेला जा रहा था, वह जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है.

बता दें कि मुरादाबाद में देसी अंडों के साथ गजब का खेल खेला जा रहा था. यहां आर्टिफिशियल कलर से देसी अंडे तैयार किए जा रहे थे और उनकी सप्लाई मार्केट में हो रही थी. मुरादाबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक गोदाम पर छापा मारकर इस पूरे खेल का खुलासा किया और सभी अंडे को जब्त करके, गोदाम भी सील कर दिया.

45,360 देसी अंडे मिले

बता दें कि यहां रंग लगाकर सफेद अंडे को देसी अंडे में बदला जा रहा था. इसके बाद मार्केट में इन्हें देसी अंड कहकर बेचा जा रहा था. मौके पर पुलिस और विभाग की टीम को 45,360 देसी अंडे मिले, जिनको रंग लगाकर देसी अंडा बनाया गया था. इसी के साथ मौके पर 35,640 सफेद अंडे भी मिले, जिनको रंगने की तैयारी चल रही थी. इस दौरान विभाग ने 3,89,772 रुपये के अंडे जब्त किए हैं.

यह भी पढ़ें...

ये अंडे स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा थे

खाद्य अधिकारियों का कहना है कि आर्टिफिशियल कलर स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक होता है. इसका इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य में गंभीर समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि ये अंडे मार्केट में कहां-कहां भेजे गए हैं?

चाय पत्ती घोल और केमिकल मिलकर बनाते थे अंडे को देसी

इस पूरे मामले को लेकर राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव, ( मुरादाबाद मंडल सहायक आयुक्त खाद्य) ने बताया, 12-13 दिनों से हम इस मामले के पीछे लगे हुए थे. आज मुखबिर की सूचना पर छापा मारा गया. ये लोग सफेद अंडे को चाय पत्ती और केमिकल मिलाकर उसे पीला करते थे और उसे देसी अंडा बनाकर मार्केट में सप्लाई करते थे. मामले में तहरीर दी गई है.

    follow whatsapp