लेटेस्ट न्यूज़

यूपी Tak की खास पेशकश 'विकसित यूपी बैठक' मेरठ में शुरू, सीएम के मुख्य सलाहकार, जेवर एयरपोर्ट CEO समेत कई दिग्गज शामिल

यूपी तक

इंडिया टुडे समूह के डिजिटल-फर्स्ट न्यूज प्लेटफॉर्म यूपी Tak ने आज यानी 28 नवंबर को मेरठ में अपनी खास पहल 'विकसित यूपी बैठक' का आयोजन किया है. इस ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक, औद्योगिक, स्वास्थ्य सेवा, शैक्षिक और व्यावसायिक जगत की प्रमुख हस्तियां एक मंच पर इकट्ठा हुई हैं.

ADVERTISEMENT

Developed UP meeting in meerut
Developed UP meeting in meerut
social share
google news

इंडिया टुडे समूह के डिजिटल-फर्स्ट न्यूज प्लेटफॉर्म यूपी Tak ने आज यानी 28 नवंबर को मेरठ में अपनी खास पहल 'विकसित यूपी बैठक' का आयोजन किया है. इस ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक, औद्योगिक, स्वास्थ्य सेवा, शैक्षिक और व्यावसायिक जगत की प्रमुख हस्तियां एक मंच पर इकट्ठा हुई हैं. इस बैठक का उद्देश्य 'विकसित यूपी' के तहत चल रही विभिन्न पहलों के लाभों और चुनौतियों पर स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत शुरू करना है.  उत्तर प्रदेश के एक प्रगतिशील और भविष्य के लिए तैयार राज्य बनने की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए, यह बैठक जमीनी स्तर की चुनौतियों, सार्वजनिक प्राथमिकताओं और विकास के रोडमैप पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच दे रही है. यहां नेता, विशेषज्ञ और चेंजमेकर्स 'नए उत्तर प्रदेश' की आकांक्षाओं और उसके विकास में तेजी लाने के लिए जरूरी नीतियों पर चर्चा कर रहे हैं. 

ये दिग्गज हस्तियां हो रहीं शामिल

मेरठ में आयोजित इस 'विकसित यूपी बैठक' में शासन, बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, रियल एस्टेट और उद्योग जगत के विशिष्ट नेता शामिल हो रहे हैं. इन प्रमुख हस्तियों में सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और पूर्व IAS अवनीश कुमार अवस्थी, जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ राकेश सिंह, शलभ गोयल एमडी NCRTC, न्यूट्रीना अस्पताल के डॉ. संदीप गर्ग, AEDCO डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक वरुण अग्रवाल, गौड़ समूह के चेयरमैन मनोज गौड़, IIMT के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, ACCMAN इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के VP डॉ. शिवेश प्रताप, DICCI पश्चिमांचल जोन के VP एफसी मागो, पीपुल्स एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के गिरीश पिप्पल समेत IIA के उद्योग जगत के अन्य लीडर्स शामिल हैं. 

TAK चैनल्स के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने इस पहल को लेकर बताया कि 'विकसित यूपी बैठक' उत्तर प्रदेश की सबसे प्रभावशाली आवाजों को एक मंच पर लाने का एक प्रयास है. मिलिंद खांडेकर ने कहा कि, चूंकि राज्य प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, आर्थिक विस्तार और सामाजिक सुधारों में तेजी ला रहा है, इसलिए सार्थक संवाद पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है. इस बैठक के माध्यम से यूपी Tak का लक्ष्य उन वास्तविक मुद्दों, वास्तविक समाधानों और सच्ची कहानियों को सामने लाना है जो एक सच्चे 'विकसित यूपी' के विजन को परिभाषित करते हैं. 

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा कि यूपी Tak राजनीतिक चर्चाओं से परे उत्तर प्रदेश के अपने कवरेज का विस्तार कर रहा है और यह पहल नीति निर्माताओं, उद्योग जगत की आवाजों और नागरिकों को खुले, रचनात्मक संवाद में जोड़ती है.  इस 'विकसित यूपी बैठक' की सभी बातचीत, इंटरव्यू और पैनल चर्चाए यूपी Tak के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. इसके माध्यम से यूपी और यहां से जुड़े सभी दर्शक और पाठक इन वार्ताओं में शामिल हो सकेंगे और उत्तर प्रदेश के भविष्य को आकार देने वाले संवाद का हिस्सा बन सकेंगे.

ये भी पढ़ें: SIR को लेकर हुई ऑनलाइन मीटिंग के बाद बीएलओ रंजू दुबे की तबीयत बिगड़ी और हुई मौत, पति ने लगाए बड़े आरोप

 

    follow whatsapp