लेटेस्ट न्यूज़

4 जिलों के DM को डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश! पश्चिमी यूपी में अब शुरू होगा ये एक्शन

यूपी तक

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली संभाग के अधिकारी अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने वाले हैं.  इस संभाग में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल है. संभागीय आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बरेली संभाग के जिलाधिकारियों को अस्थायी डिटेंशन सेंटर यानी हिरासत केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है.

ADVERTISEMENT

Detention center: सांकेतिक तस्वीर
Detention center: सांकेतिक तस्वीर
social share

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बरेली संभाग के अधिकारी अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए एक बड़ा अभियान शुरू करने वाले हैं. इस संभाग में बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर शामिल है. संभागीय आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी ने बरेली संभाग के जिलाधिकारियों को अस्थायी डिटेंशन सेंटर यानी हिरासत केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया है. यहां पहचाने गए अवैध प्रवासियों को सत्यापन पूरा होने तक रखा जाएगा और प्रक्रिया के अनुसार उन्हें उनके मूल देशों में निर्वासित किया जाएगा. यह कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाल ही में जिला प्रशासनों को उत्तर प्रदेश में रह रहे अवैध प्रवासियों की पहचान करने, उन्हें हिरासत में लेने और निर्वासित करने के निर्देश के बाद उठाया गया है.

यह भी पढ़ें...