गोसाईगंज सीट: क्या सपा छोड़कर फंस गए हैं बाहुबली अभय सिंह? पुरानी अदावत का तोड़ अब ढूंढे नहीं मिल रहा!
Gosainganj Assembly Seat: अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट पर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. सपा छोड़कर भाजपा के करीब पहुंचे बाहुबली अभय सिंह और पुराने प्रतिद्वंद्वी खब्बू तिवारी अब एक ही खेमे में नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT

Gosainganj Assembly Seat: उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'बाहुबल' और 'सियासत' का चोली-दामन का साथ रहा है. अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. यहां की राजनीति दो धुरंधरों अभय सिंह और इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है. दिलचस्प मोड़ यह है कि जो कल तक एक-दूसरे के धुर विरोधी थे, आज वे दोनों ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेमे में नजर आ रहे हैं.









