India Today Group ने लॉन्च किया देश का पहला FAST न्यूज चैनल - Tak 360
UP News: India Today Group के Tak Network ने Tak 360 लॉन्च कर दिया है. यह देश का पहला FAST न्यूज चैनल है. यह चैनल डिजिटल युग के बदलते दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.
ADVERTISEMENT

Tak 360
India Today Group के Tak Network ने Tak 360 लॉन्च कर दिया है. यह देश का पहला FAST न्यूज चैनल है. यह चैनल डिजिटल युग के बदलते दर्शकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और कनेक्टेड डिवाइसेस पर रियल-टाइम, मल्टी-जॉनर न्यूज की बढ़ती मांग को पूरा करता है.“गली से ग्लोब तक” की फिलॉसफी पर आधारित Tak 360 हाइपरलोकल रिपोर्टिंग को राष्ट्रीय और वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ जोड़ता है, जिससे दर्शकों को एक सीमलेस और व्यापक न्यूज अनुभव मिलता है. यह चैनल पॉलिटिक्स, बिजनेस, क्राइम, कल्चर, स्पोर्ट्स, फिटनेस और वेलनेस जैसे प्रमुख जॉनर में 24x7 कवरेज देता है. इससे न्यूज की परिधि को व्यापक बनाते हुए एडिटोरियल गहराई और विश्वसनीयता बरकरार रखी गई है.









