UP Weather 28th November 2025: IMD ने दिया नया अलर्ट, यूपी में अगले 48 घंटों के बाद ऐसा हो जाएगा मौसम
UP Weather Update: मौसम विभाग ले लखनऊ केंद्र ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. अगले 48 घंटे में तापमान बढ़ेगा और कोहरे का घनत्व कम होगा. यह बदलाव क्यों हो रहा है इसे खबर में आगे जानिए.
ADVERTISEMENT

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम (दिन का) और न्यूनतम (रात का) तापमान बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह बदलाव प्रदेश में आ रही ठंडी हवाओं की दिशा बदलने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने के कारण हुआ है.
तापमान में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हुई है. यह पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान और उससे सटे अफगानिस्तान के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में फैला हुआ है. साथ ही इसके असर से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी एक और चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना है, जिसके कारण प्रदेश में आ रहीं ठंडी और सूखी उत्तर-पश्चिमी हवाएं अपनी दिशा बदल चुकी हैं.

अगले 2-3 दिन जारी रहेगी राहत, सुबह दिखेगा कोहरा
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगे भी दो और पश्चिमी विक्षोभों का प्रभाव बना रहेगा. इसके कारण आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में लगभग 2°C तक की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. हालांकि, सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा पड़ सकता है, लेकिन दिन चढ़ने पर इसके तेजी से छंट जाने की भी संभावना है.











