अखिलेश यादव के परिवार की शादी में कैसे पहुंचे योगी के मंत्री दिनेश सिंह? अंदर की कहानी
Dinesh Singh in Yadav Family Event: अखिलेश यादव परिवार में उनके चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी सैफई में हुई. इस शादी के दौरान राजनीतिक और पारिवारिक गतिविधियों की खूब चर्चा रही. इस शादी में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इसमें शामिल हुए.
ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav and Dinesh singh
Akhilesh Yadav News:अखिलेश यादव परिवार में उनके चचेरे भाई आर्यन यादव की शादी(Aryan Yadav Wedding) सैफई में हुई. इस शादी के दौरान राजनीतिक और पारिवारिक गतिविधियों की खूब चर्चा रही. इस शादी में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी इसमें शामिल हुए. अखिलेश यादव ने खुद उनका परिचय समारोह में मौजूद लोगों से कराया. दिनेश प्रताप सिंह ने बाद में स्पष्ट किया कि जब उनकी बेटी की शादी हुई थी तब अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव तीनों गए थे. निजी रिश्तों के नाते उन्होंने बुलावे को स्वीकार किया.









