फतेहपुर के विकास को 40 दिन में सात बार सांप ने डसा? डीएम ने करवाई जांच तो सामने आई ये सच्चाई
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां बार-बार एक ही युवक को सांप काट रहा है. अब जांच के बाद इस घटना की रिपोर्ट सामने आई है.
ADVERTISEMENT

Fatehpur News
Fatehpur News : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर एक युवक के साथ ऐसी घटना घटी है जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. यहां बार-बार एक ही युवक को सांप काट रहा है. 40 दिनो में गत गुरुवार को 7वीं बार सांप ने डस लिया लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि हर बार इलाज के बाद युवक बच जाता. इस घटना के सुर्खियों में आने के बाद डीएम के निर्देश पर सीएमओ ने जांच के आदेश दिए थे. तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने इस पूरे मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंप दी है, जिसमें हैरान करने वाली बातें भी निकल कर सामने आई है.









