इटावा के दानिश ने की थी बाबरी मस्जिद का बदला लेने की बात, अब फंसा तो राहुल सिंह का नाम लेकर किया बड़ा दावा
UP News: यूपी के इटावा में पुलिस ने दानिश को पकड़ा है. ये पूरा विवाद बाबरी मस्जिद को लेकर किए गए पोस्ट को लेकर है.
ADVERTISEMENT

UP News: 6 दिसंबर को लेकर यूपी खुफियां विभाग अलर्ट पर है. ये ही वह दिन है जब अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद को गिराया गया था. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. अब इसी को लेकर इटावा का रहने वाला दानिश फंस गया है.
आरोप है कि सोशल मीडिया पर दानिश ने एक विवादित पोस्ट डाला, जिससे विवाद भड़क गया. हिंदू संगठन दानिश के खिलाफ सड़कों पर उतर आए. विवादित पोस्ट में बाबरी के बदले की बात लिखी हुई है. पुलिस की जांच में भी मामला सही पाया गया है.
दानिश ने क्या लिखा था?
आरोप है कि दानिश ने सोशल मीडिया पर लिखा, इंशा अल्लाह बदला लेंगे. साथ में बाबरी की फोटो का इस्तेमाल किया गया था. मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन भी एक्टिव हो गए. हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन थाने के बाहर धरना भी दिया. इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं की इटावा के सीओ अभय नारायण राय से भी जमकर बहस हो गई.
यह भी पढ़ें...
मामले की जांच के बाद पुलिस ने दानिश के खिलाफ एक्शन ले लिया है. पुलिस ने दानिश के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने की धारा 299 और 191 के तहत कार्रवाई की है. दानिश का ये विवादित पोस्ट भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दानिश का विवादित पोस्ट

दानिश ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर दानिश का भी बयान सामने आया है. उसका कहना है कि उसने ये पोस्ट शेयर नहीं की है. उसे बदनाम करने और फंसाने के लिए ये पोस्ट एडिट की गई है. दानिश ने राहुल सिंह नाम के युवक पर आरोप लगाया है. उसका कहना है कि उसने तो किसी बच्चे का फोटो डाला था.
पुलिस ने क्या बताया?
इस पूरे मामले को लेकर इटावा के सीओ अभय नारायण राय ने बताया, मामले की जांच खुफिया विभाग और पुलिस ने मिलकर की थी. आरोप सही पाए जाने के बाद दानिश के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.











