मुख्तार गैंग पर बड़ी कार्रवाई, दो रिश्तेदारों की ₹5 करोड़ से ज्यादा की ‘अवैध जमीन’ कुर्क

विनय कुमार सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजीपुर जिला प्रशासन ने मऊ से पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के दो रिश्तेदारों के नाम गाजीपुर में दर्ज पांच करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की जमीन बुधवार को कुर्क कर ली.

पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि गाजीपुर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन ने गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत ‘आईएस-191’ गैंग के मुखिया मुख्तार अंसारी के साले अनवर शहजाद और शरजील रजा के नाम ‘अवैध’ रूप से दर्ज गाजीपुर के मोहल्ला बबेडी स्थित व्यवसायिक भूमि के कुर्की के आदेश जारी किए थे.

उन्होंने बताया कि इसी के अनुपालन में बुधवार को गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा उस भूमि की कुर्की की कार्रवाई की गई.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुर्क की गई जमीन का क्षेत्रफल 0.3134 हेक्टेयर है और उसका बाजार मूल्य लगभग पांच करोड़ 10 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक गाजीपुर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की लगभग 65 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है जबकि उनके गिरोह से सबंधित लगभग 109 करोड़ की ‘अवैध संपत्ति’ का ध्वस्तीकरण किया जा चुका है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता ने मुख्तार अंसारी के मामलों पर सुनवाई से खुद को अलग किया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT