अचानक बदला मन तो मौके से भागने लगा दूल्हा, दुल्हन ने किया 20 KM पीछा, फिर ये सब हुआ

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां एक तरफ दुल्हन सोलह सिंगार कर बरात के आने का इंतजार कर रही थी. परिवार के लोग भी शादी की तैयारी में व्यस्त थे. मंडप सजाया जा चुका था. दरवाजे पर गेंदे के फूल की माला से घर को सजाया गया था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि दूल्हा आखिरी वक्त पर भाग जाएगा. बता दें कि अचानक किसी बात से परेशान दूल्हा बरात छोड़कर भागने लगा. इससे पहले वह अपने मकसद में कामयाब होता कि दुल्हन ने दूल्हे को दबोच लिया और रास्ते में ही मंदिर में जाकर विवाह रचाया.

यह है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर का है. क्षेत्र में रहने वाली युवती का करीब ढाई साल से बदायूं जिले के बिसौली निवसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने विवाह करने का भी मन बनाया. वे दोनों साथ में जीवन भर रहने का वादा कर चुके थे. इसके बाद युवती और युवक के घर वालों ने दोनों की शादी तय कर दी.

इसी रविवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में युवती के घरवालों की मौजूदगी में शादी की सभी तैयारियां भी की गईं. एक तरफ दुल्हन मंडप में दूल्हे का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसी दौरान युवक का किसी बात को लेकर शादी करने का इरादा बदल गया और वह मौका पाकर वहां से भाग गया. तो दूसरी ओर मंदिर के मंडप में बैठी दुल्हन को जब इस बात की भनक लगी तो उसने उसने दूल्हे को फोन किया. दूल्हे न कहा कि वह अपनी मां को लेने के लिए बदायूं जा रहा है.

दुल्हन ने किया 20 किलोमीटर तक पीछा

जैसे ही दुल्हन ने ये बात सुनी कि उसका प्रेमी अपनी मां को लेने बदायूं जा रहा है. तब युवती को भी शक हो गया कि यह विवाह से भागने की कोशिश कर रहा है. यह बात सुनकर वह पीछा करने लगी और उसे बरेली शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर भमोरा थाने के सामने पकड़ लिया. जबरन दूल्हे को बस से उतार तक मंडप की ओर ले जाया गया. करीब 2 घंटे तक इस तरह का ड्रामा हुआ. यह सब देखने के लिए भीड़ भी वहां जमा हो गई. फिर बाद में परिवार के लोगों से बातचीत हुई. बड़े बुजुर्गों ने आपस में समझौता किया और दोनों का विवाह भमोरा के ही मंदिर में करा दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT