पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार में इंटिमेट हुए कपल का वीडियो वायरल करने वाला आशुतोष तो अलग ही कहानी बताने लगा
इंटिमेट वीडियो वायरल मामले में खुद को चारों तरफ से घिरता देख आशुतोष ने कैमरे के सामने आकर अपनी सफाई दी है. आशुतोष खुद को बेगुनाह बताने लगा. आशुतोष सरकार का कहना है कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार में इंटिमेट हुए एक कपल का वीडियो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कपल्स के वीडियो को वायरल करने का आरोप हालियापुर टोल प्लाजा पर एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के असिटेंट मैनेजर आशुतोष सरकार पर लगा है. इस मामले में आशुतोष सरकार के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. लेकिन जैसे ही पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया वह खुद को बेगुनाह बताने लगा. आशुतोष सरकार का कहना है कि उसे जानबूझकर फंसाया जा रहा है.
खुद कैमरे के सामने आ गया आशुतोष सरकार
इंटिमेट वीडियो वायरल मामले में खुद को चारों तरफ से घिरता देख आशुतोष ने कैमरे के सामने आकर अपनी सफाई दी है. आशुतोष ने बताया कि वह मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है. उसने पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है. वह पिछले 2.5 साल से टोल प्लाजा पर ड्यूटी कर रहा है. कपल्स के इंटिमेट वीडियो वायरल करने को लेकर जब उससे सवाल किया गया तो उसने कहा कि ये वीडियो उसकी गैर मौजूदगी में विभाग के साथियों के द्वारा वायरल किया गया है. वहीं पीड़ितों से अवैध वसूली करने के आरोपों को भी आशुतोष ने गलत बताया है. आशुतोष का कहना है कि उसे यहां से हटाने के लिए कुछ स्थानीय लोग मिलकर उसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं. आशुतोष ने बताया कि एक्सप्रेसवे से गुजरने वाली किसी भी गाड़ी के अंदर की गतिविधि और उसमें आई दिक्कत को चेक करना काम का हिस्सा है ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर मदद की जा सके.
कैसे सामने आया ये मामला
यह मामला 8 दिसंबर को तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती पत्र वायरल हुए. इस दौरान पता चला कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गुजर रहा एक शादीशुदा जोड़ा कार में इंटिमेट हुआ.कपल्स का ये प्राइवेट मोमेंट टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. कपल का आरोप है कि एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के असिस्टेंट मैनेजर आशुतोष सरकार ने उनके प्राइवेट पलों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. आरोप के मुताबिक आशुतोष ने इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 32 हजार रुपये की वसूली की. लेकिन पैसे लेने के बाद भी उसने वीडियो वायरल कर दिए. इस मामले के सामने आते ही आशुतोष सरकार को टर्मिनेट कर दिया गया. हालांकि उसका टर्मिनेशन बैक डेट पर किया गया.
यह भी पढ़ें...
इस मामले के चर्चा में आने के बाद पांच से छह पीड़ितों ने मिलकर इसकी लिखित शिकायत सीएम योगी और सुल्तानपुर डीएम-एसपी और एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों से की. सभी पीड़ितों ने अपने शिकायती पत्र में बताया है कि ATMS का मैनेजर आशुतोष सरकार एक्सप्रेस-वे पर लगे कैमरों से महिलाओं युवतियों पर नजर रखता था. कोई अश्लील हरकत होने पर रिकॉर्ड करके उनके पास पहुंच जाता और उनसे वसूली करता था.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हलियापुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद रफ्फान द्वारा मैनेजर आशुतोष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. FIR में लिखा गया है कि टोल प्लाजा पर ATMS के तहत ड्यूटी के दौरान मैनेजर आशुतोष ने कैमरे का नाजायज फायदा उठाया और उसका दुरुपयोग किया. मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद ठेका कंपनी ने आशुतोष सरकार को टर्मिनेट कर दिया है.
ये भी पढ़ें:फेरी लगाने वाले युसूफ को राजेंद्र और भारत ने पीट-पीटकर नीला कर दिया! फिर हो गई उसकी दर्दनाक मौत











