झांसी के दारोगा विनीत कुमार ने ज्यों ही ली 15000 रुपये की रिश्वत उसी वक्त पकड़ लिया गया उसका हाथ! उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एंटी करप्शन टीम ने दारोगा विनीत कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपी दारोगा मारपीट के एक केस में पीड़ित पक्ष से धाराएं बढ़ाने के लिए 40000 रुपये की मांग कर रहा था.

ADVERTISEMENT

Jhansi News
Jhansi News
social share
google news

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एंटी करप्शन टीम ने दारोगा विनीत कुमार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. आरोपी दारोगा मारपीट के एक केस में पीड़ित पक्ष से धाराएं बढ़ाने के लिए 40000 रुपये की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एंटी करप्शन टीम को दे दी. जैसे ही दारोगा 15000 रुपये की रिश्वत ले रहा था वैसे ही एंटीकरप्शन की टीम वहां पहुंच गई. एंटी करप्शन टीम को वहां देखकर दारोगा विनीत के होश उड़ गए. बता दें कि दारोगा मऊरानीपुर थाने में तैनात था.

क्या है पूरा मामला

झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाना अंतर्गत ग्राम मेलोनी में ज्वाला प्रसाद यादव और बृज किशोर के बीच 28 जून को मारपीट की घटना हो गई थी. घटना के बाद ज्वाला प्रसाद के बेटे अभिषेक यादव और छोटू ने बृज किशोर और अन्य के खिलाफ मऊरानीपुर थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं दूसरे पक्ष के ब्रज किशोर की तहरीर पर ज्वाला अभिषेक और अन्य के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ था. मामला दर्ज होने के बाद इसकी जांच दारोगा विनीत कुमार को सौंपी गई. जांच में अभिषेक ने दरोगा से आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की धारा बढ़ाने के लिए कहा था. ऐसे में जिस दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने केस में धारा बढ़ाने के नाम पर 40000 हजार रुपए की मांग की थी. जिसमें आज 15 हजार रुपए दिए जा रहे थे और बाकि के पैसे बाद में देने की बात तय हुई थी. 

पीड़ित शिकायत कर्ता ने बताया कि हमारे पिताजी का 'कुछ लोगों ने पैर और हाथ तोड़ दिया था. वह निर्दोष थे इस वजह से दारोगा के पास जा रहे थे. आज 13 से 14 दिन हो गए उन्होंने कुछ नहीं किया और ना ही धाराएं बढ़ाई.  उन्होंने मुकदमा तो लिख लिया था. धारा बढ़ाने के नाम पर  दरोगा 40000 रुपये की मांग कर रहे थे. धारा बढ़ाने के नाम पर आज हम गए थे उन्हें आज पकड़वाया.'

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: यूपी के इन 6 जिलों में स्टू़डेंट्स को मिलेंगे 6000 रुपये, जानिए कैसे मिलेगा ये पैसा और कब आएगी पहली किस्त

    follow whatsapp